• शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 65 अंक ऊपर

    मुबंई ! देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारों दिन शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 65.17 अंकों की तेजी के साथ 27,061.04 पर और निफ्टी 19.80 अंकों की तेजी के साथ 8,105.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.28 अंकों की तेजी के साथ 27,048.15 पर खुला और 65.17 अंकों यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 27,061.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स ने 27,096.87 ऊपरी और 26,965.91 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुबंई !   देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारों दिन शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 65.17 अंकों की तेजी के साथ 27,061.04 पर और निफ्टी 19.80 अंकों की तेजी के साथ 8,105.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.28 अंकों की तेजी के साथ 27,048.15 पर खुला और 65.17 अंकों यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 27,061.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स ने 27,096.87 ऊपरी और 26,965.91 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सिप्ला (6.38 फीसदी), मारुति (1.87 फीसदी), भारती एयरटेल (1.85 फीसदी), आईटीसी (1.40 फीसदी) और एसएसएलटी (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को (2.29 फीसदी), सन फार्मा (2.05 फीसदी), टाटा पावर (1.65 फीसदी), एनटीपीसी (1.50 फीसदी) और एलएंडटी (1.10 फीसदी)।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.35 अंकों की तेजी के साथ 8,087.05 पर खुला और 19.80 अंकों यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 8,105.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,114.30 के ऊपरी और 8,071.60 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख देखा गया। मिडकैप 19.57 अंकों की तेजी के साथ 9,983.08 पर और स्मॉलकैप 55.87 अंकों की तेजी के साथ 11,166.79 पर बंद हुआ।बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी का रुख रहा। स्वास्थ्य सेवा (0.74 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.72 फीसदी), वाहन (0.64 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.54 फीसदी) और बैंकिंग (0.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।बीएसई में गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रहे बिजली (1.29 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.81 फीसदी), रियल्टी (0.36 फीसदी), धातु (0.21 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.14 फीसदी)।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1741 शेयरों में तेजी और 1312 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 106 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

अपनी राय दें