• नई शिक्षा नीति की जरूरत : स्मृति

    नई दिल्ली ! केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने गुरुवार को नई शिक्षा नीति की जरूरत पर जोर दिया जो अकादमिक योग्यता का भी समाधान करने वाला हो। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में अपने मंत्रालय के कामकाज का ब्योरा देने पहुंची इरानी ने एक सवाल के जवाब में कहा, देश को एक नई शिक्षा नीति की जरूरत है जिसमें अकादमिक मेधा पर भी चर्चा शामिल हो। इरानी ने आगे कहा कि नई नीति पर चर्चा राष्ट्रीय के साथ ही साथ क्षेत्रीय स्तर पर भी हो। उन्होंने कहा, हम प्रयास कर रहे हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जनवरी 2015 से देश भर में चर्चा शुरू हो और भागीदारों के इस नजरिए को कि किस पाठ्यक्रम को किस ढांचे में शामिल किया जाना चाहिए, को भी ध्यान में लिया जाना चाहिए।...

    सरकार हर घर तक सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है इसके लिए हमने सभी आईआईटी, आईआईएम तथा केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मुफ्त आनलाइन कोर्स शुरू किया है। यह सुविधा सभी नागरिकों को उपलब्ध होगी:स्मृति ईरानी, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रीनई दिल्लीकेंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने गुरुवार को नई शिक्षा नीति की जरूरत पर जोर दिया जो अकादमिक योग्यता का भी समाधान करने वाला हो। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में अपने मंत्रालय के कामकाज का ब्योरा देने पहुंची इरानी ने एक सवाल के जवाब में कहा, देश को एक नई शिक्षा नीति की जरूरत है जिसमें अकादमिक मेधा पर भी चर्चा शामिल हो।इरानी ने आगे कहा कि नई नीति पर चर्चा राष्ट्रीय के साथ ही साथ क्षेत्रीय स्तर पर भी हो। उन्होंने कहा, हम प्रयास कर रहे हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जनवरी 2015 से देश भर में चर्चा शुरू हो और भागीदारों के इस नजरिए को कि किस पाठ्यक्रम को किस ढांचे में शामिल किया जाना चाहिए, को भी ध्यान में लिया जाना चाहिए।

अपनी राय दें