• प्रधानमंत्री ने जापानी उघोगपतियों को दिया निवेश का न्योता , 'रेड टेप नहीं, अब रेड कारपेट'

    टोक्यो ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सौ दिन के शासन में देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आ जाने का दावा करते हुए कहा कि पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर 4.4 प्रतिशत से छलांग लगा कर 5.7 फीसदी के स्तर पर आ गई है जो बेहतर भविष्य का संकेत है। मोदी ने यहां जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाइका) और निक्केई के एक सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में कहा कि उन्हें सरकार में आए सौ दिन हुए हैं ...

    मुझे सरकार में आए सौ दिन हुए हैं लेकिन इन दिनों में जो निर्णय किए गए हैं उससे अर्थव्यवस्था में नई जान आई है और जो विकास दर 4.4 प्रतिशत पर आ गई थी, वह पहली तिमाही में ही 5.7 प्रतिशत हो गई है : नरेंद्र मोदी  टोक्यो !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सौ दिन के शासन में देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आ जाने का दावा करते हुए कहा कि पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर 4.4 प्रतिशत से छलांग लगा कर 5.7 फीसदी के स्तर पर आ गई है जो बेहतर भविष्य का संकेत है। मोदी ने यहां जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाइका) और निक्केई के एक सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में कहा कि उन्हें सरकार में आए सौ दिन हुए हैं लेकिन इन दिनों में जो निर्णय किए गए हैं उनसे अर्थव्यवस्था में नई जान आई है तथा जो विकास दर 4.4 प्रतिशत पर आ गई थी, वह पहली तिमाही में ही 5.7 प्रतिशत हो गई है। प्रधानमंत्री ने जापानी उद्योगपतियों से कहा कि भारत जापानी उद्योगों के विस्तार के लिए दुनिया की सर्वाधिक अनुकूल जगह है। उन्होंने कहा कि अब भारत में निवेश के रास्ते में आने वाली सारी बाधाएं दूर कर दी गई हैं और निवेशकों को रेड टेप या लाल फीताशाही का सामना नहीं करना पड़ेगा वरन उन्हें अपने लिए रेड कार्पेट बिछा हुआ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में खरीद एवं निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 55 फीसदी पेचीदगियों को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में रक्षा क्षेत्र में निवेश के बहुत लाभदायक अवसर हैं। भारत के स्वयं एक बड़ा बाजार होने के साथ साथ विश्व के तमाम छोटे बड़े देशों की जरूरतों को पूरा करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सरकार देश में रूफटॉप सोलर एनर्जी नीति लाने वाली है जिसके तहत सभी गांवों में घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे तथा उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने जापानी उद्योगपतियों से कहा कि वे स्वच्छ ऊर्जा की सस्ती तकनीक एवं उपकरणों की आपूर्ति के इस अवसर का लाभ उठाएं। मोदी ने 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उनकी सरकार के 100 दिन तीन सितम्बर को पूरे हो रहे हैं।  वहीं मोदी ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि जापान के प्रधानमंत्री और सम्राट को भगवद गीता भेंट करना भारत में बहस का विषय बन सकता है और उन पर गीता के सांप्रदायीकरण का आरोप लग सकता है। मोदी ने यहां भारतीय दूतावास में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जापान के सम्राट आकिहितो और प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गीता भेंट की है। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि पता नहीं इसका भारत में क्या असर होगा। उन्होंने चुटकी ली कि टीवी पर बहस खड़ी हो जाएगी।  कहा, जापानी उद्योगों के विस्तार के लिए भारत सर्वाधिक अनुकूल जगहनिवेश के रास्ते में आने वाली सारी बाधाएं हो चुकी हैं दूर निवेशकों को नहीं करना पड़ेगा लाल फीताशाही का सामना स्वच्छ ऊर्जा की सस्ती तकनीक आपूर्ति का लाभ उठाने का आह्वïानसौ दिन में अर्थव्यवस्था का पटरी पर आना बेहतर संकेत

अपनी राय दें