• सौ दिन की उपलब्धियों पर कांग्रेस का हमला,'चुनावी मानसिकता से बाहर निकलें मोदी'

    नई दिल्ली ! कांग्रेस ने मोदी सरकार के सौ दिन के कामकाज को निराशाजनक करार दिया है और कहा है कि चुनावी वादों को पूरा करने में असफल रहने के साथ ही उसने संस्थाओं की गरिमा गिराई है तथा प्रशासनिक आतंक का माहौल बना दिया है। पार्टी ने कहा है कि इस सरकार के सौ दिन उसके चुनावी अभियान का ही विस्तार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार को देश की बेहतरी के लिए अब चुनावी मानसिकता से बाहर निकल जाना चाहिए। ...

    लोगों को सुहाने सपने दिखाकर तथा लुभावने वादे करके सत्ता में आई भाजपा सरकार इन्हें पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है। यह सरकार ऐसी उपलब्धियों को मीडिया में जोरशोर से प्रचारित कर रही है जिन्हें उसने हासिल ही नहीं की है : आनंद शर्मा, कांग्रेसनई दिल्ली !    कांग्रेस ने मोदी सरकार के सौ दिन के कामकाज को निराशाजनक करार दिया है और कहा है कि चुनावी वादों को पूरा करने में असफल रहने के साथ ही उसने संस्थाओं की गरिमा गिराई है तथा प्रशासनिक आतंक का माहौल बना दिया है।  पार्टी ने कहा है कि इस सरकार के सौ दिन उसके चुनावी अभियान का ही विस्तार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार को देश की बेहतरी के लिए अब चुनावी मानसिकता से बाहर निकल जाना चाहिए। यह सरकार अपने को एक मजबूत सरकार के रूप में दिखाने की कोशिश कर रही है लेकिन देश के कमजोर होने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोगों को सुहाने सपने दिखाकर तथा लुभावने वादे करके सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन्हें पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है। यह सरकार ऐसी उपलब्धियों को मीडिया में जोरशोर से प्रचारित कर रही है जिन्हें उसने हासिल ही नहीं की है और पिछली सरकार की योजनाओं एवं पहल को नया नाम देकर उनका श्रेय ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इससे आगे बढ़कर लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए गंभीरता से काम करना चाहिए तथा देश के भावी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास का रोड मैप सामने रखना चाहिए।   

अपनी राय दें