• संकट से घिरे शरीफ को संसद का समर्थन

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों से उत्पन्न राजनीतिक संकट और सेना के हस्तक्षेप की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मंगलवार को उस समय कुछ राहत मिली जब 18 करोड़ लोगों की आवाज संसद ने उनका समर्थन किया। संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में शरीफ के इस्तीफे की मांग और इसके लिए चल रहे विरोध प्रदर्शन से उत्पन्न राजनीतिक संकट पर विचार हुआ।...

    सेना के हस्तक्षेप को रोकने की कोशिश  इस्लामाबादपाकिस्तान में पिछले कई दिनों से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों से उत्पन्न राजनीतिक संकट और सेना के हस्तक्षेप की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मंगलवार को उस समय कुछ राहत मिली जब 18 करोड़ लोगों की आवाज संसद ने उनका समर्थन किया। संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में शरीफ के इस्तीफे की मांग और इसके लिए चल रहे विरोध प्रदर्शन से उत्पन्न राजनीतिक संकट पर विचार हुआ। संसद के इस संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता खुद शरीफ ने की। शरीफ के कार्यालय ने बताया कि संसद का सत्र पूरे सप्ताह चलेगा और संसद के सभी सदस्यों को अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति दी जाएगी। सत्र के पहले दिन कई सदस्यों ने अपने विचार रखे और इनमें से ज्यादातर सांसदों ने शरीफ के लिए अपना दृढ़ समर्थन व्यक्त किया। इससे पहले पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि देश में हुए विद्रोह और आक्रमण के खिलाफ पूरी संसद एकजुट है। 

अपनी राय दें