• धोनी बने भारत के नंबर वन वनडे कप्तान

    बर्मिंघम ! कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को चौथे वनडे में नौ विकेट की शानदार जीत र्दज करने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोडकर देश के नंबर एक वनडे कप्तान बन गए। धोनी ने तीसरा वनडे जीतकर अजहर के अपनी कप्तानी में एकदिवसीय क्रिकेट र्सवाधिक 90 मैच जीतने के भारतीय रिकार्ड की बराबरी की थी...

    बर्मिंघम कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को चौथे वनडे में नौ विकेट की शानदार जीत र्दज करने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोडकर देश के नंबर एक वनडे कप्तान बन गए।       धोनी ने तीसरा वनडे जीतकर अजहर के अपनी कप्तानी में एकदिवसीय क्रिकेट र्सवाधिक 90 मैच जीतने के भारतीय रिकार्ड की बराबरी की थी और अब उन्होंने अजहर को पीछे छोड दिया।       अजहर ने वर्ष 1990 से 1999 तक अपनी कप्तानी में 174 मैचों में भारत को 90 मैच में जीत दिलायी जबकि धोनी ने 2007 से 2014 तक अपनी कप्तानी में 162 मैचों में भारत को 9। मैच में जीत दिला दी है। अजहर ने अपनी कप्तानी में 76 मैच हारे थे. दो टाई खेलें थे और छह में कोई परिणाम नहीं निकला था। धोनी ने 57 मैच हारे है. चार टाई खेले और दस में कोई परिणाम नहीं निकला है।     धोनी इस सीरीज में लगातार तीसरी जीत दर्ज  की और पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा भी कर लिया। इसके साथ ही वह टेस्ट के बाद एकदिवसीय फार्मेट में भी देश के सफलतम कप्तान बन गए। धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 58 मैचों में भारत की कप्तानी की है और 27 मैच जीते है। दूसरे नंबर पर सौरभ गांगुली है जिन्होंने 49 टेस्टों ने 21 मैच जीते है जबकि अजहर ने 47 मैचों में 14 मैच जीते है।     वनडे में ओवरआल कप्तानी का रिकार्ड देखा जाए तो आस्ट्रेलिया के रिकी पोन्टिंग 230 मैचों में 165 जीत के साथ सबसे आगे है। आस्ट्रेलिया के ही एलेन बार्डर 178 मैचों में 107 जीत के साथ जीत का शतक पूरा करने वाले एक अन्य क प्तान है। वनडे में अपनी कप्तानी में र्सवाधिक जीत के मामले में धोनी से आगे अब दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ.92 जीत. न्यूजीलैंड के स्टीफन फलेमिंग.98 जीत. दक्षिण  अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये.99 जीत. बार्डर.107 जीत. और पोन्टिंग.165 जीत. है।

अपनी राय दें