• बीसीसीआई, एमआरएफ पेस फाउंडेशन के बीच 5 वर्ष का करार

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के मार्गदर्शन में तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एमआरएफ पेस फाउंडेशन से पांच वर्ष का करार किया। करार के तहत बीसीसीआई मौजूदा एवं भविष्य के तेज गेंदबाजों को मैक्ग्राथ के मार्गदर्शन में तेज गेंदबाजी सीखने के लिए अकादमी भेजेगा। मैक्ग्राथ इस फाउंडेशन के निदेशक हैं।...

    चेन्नई | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के मार्गदर्शन में तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एमआरएफ पेस फाउंडेशन से पांच वर्ष का करार किया। करार के तहत बीसीसीआई मौजूदा एवं भविष्य के तेज गेंदबाजों को मैक्ग्राथ के मार्गदर्शन में तेज गेंदबाजी सीखने के लिए अकादमी भेजेगा। मैक्ग्राथ इस फाउंडेशन के निदेशक हैं।प्रशिक्षण लेने के लिए एमआरएफ फाउंडेशन जाने वाले गेंदबाजों को इलीट और संभाव्य दो श्रेणियों में रखा जाएगा और अलग-अलग बैचों में उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव ने कहा, "यह बहुत ही खुशी का क्षण है। बीसीसीआई और एमआरएफ पेस फाउंडेशन के बीच यह करार भारतीय क्रिकेट के लिए दिर्घावधि में लाभदायक साबित होगा।"


अपनी राय दें