• केरल में भाजपा-आरएसएस के बंद से जनजीवन प्रभावित

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से कन्नूर में एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आहूत बंद से मंगलवार को केरल में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। प्रदर्शनकारियों के हमले की आशंका से सड़कों पर दो पहिया वाहनों और कुछ निजी वाहनों को छोड़कर सरकारी और निजी बसों का परिचालन पूरी तरह बंद है।...

    तिरुवनंतपुरम | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से कन्नूर में एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आहूत बंद से मंगलवार को केरल में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। प्रदर्शनकारियों के हमले की आशंका से सड़कों पर दो पहिया वाहनों और कुछ निजी वाहनों को छोड़कर सरकारी और निजी बसों का परिचालन पूरी तरह बंद है।कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा बसों पर पथराव करने के बाद बसों का परिचालन पूरी तरह बंद करना पड़ा है। आरएसएस के एक कार्यकर्ता की सोमवार को कन्नूर में हत्या कर दी गई, जिसके बाद विरोध स्वरूप बंद का आह्वान किया गया है।


अपनी राय दें