• सेंसेक्स, निफ्टी ऐतिहासिक उच्च स्तर पर

    देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को दोपहर के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने अब तक के जीवन काल के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छू लिया। दोपहर करीब 12.25 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121.84 अंकों की तेजी के साथ 26,989.39 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी वक्त 43.35 अंकों की तेजी के साथ 8,071.05 पर कारोबार करते देखे गए।...

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को दोपहर के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने अब तक के जीवन काल के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छू लिया। दोपहर करीब 12.25 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121.84 अंकों की तेजी के साथ 26,989.39 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी वक्त 43.35 अंकों की तेजी के साथ 8,071.05 पर कारोबार करते देखे गए।दोपहर तक के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,999.97 का ऐतिहासिक उच्च स्तर छू लिया। जबकि निफ्टी ने 8,072.20 का ऐतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को भी क्रमश: 26,900.30 और 8,035.00 का ऐतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ था।बाजार में चल रही तेजी का कारण बेहतर आर्थिक आंकड़ों को माना जा सकता है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 29 अगस्त को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 5.7 फीसदी दर्ज की गई। यह उम्मीद से बेहतर है और पिछली नौ तिमाहियों में सर्वाधिक है। सेंसेक्स सुबह 20.66 अंकों की तेजी के साथ 26,888.21 पर और निफ्टी 10.90 अंकों की तेजी के साथ 8,038.60 पर खुला।


अपनी राय दें