• भिलाईनगर : सम्मान के साथ शहीद को दी गई अंतिम विदाई

    भिलाईनगर ! जम्मू-कश्मीर की सीमा के कुपवाड़ा जिले में तैनात भिलाई के सपुत देश की रक्षा करते हुए आंतकबादियों की गोली से शहीद चुम्मन यादव को आज सबेरे पूरे सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में राज्य शासन के प्रतिनिधियों में राजस्व व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू, मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, महापौर श्रीमती निर्मला यादव, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, दुर्ग विधायक अरूण वोरा, साजा विधायक लाभचन्द बाफना, अहिवारा विधायक सांवलाराम डाहरे, पूर्व राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिलाधीश श्रीमती आर० शंगीता, पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ० आनन्द छाबड़ा, एएसपी प्रशांत ठाकुर, सीएसपी द्वय नरेन्द्र शर्मा, विरेन्द्र सतपती, नगर निगम सभापति राजेन्द्र सिंह अरोरा, दुर्ग महापौर डॉ० शिव कुमार तमेर सहित बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे। ...

    छावनी का नामकरण शहीद चुम्मन के नाम पर करने की घोषणाभिलाईनगर !   जम्मू-कश्मीर की सीमा के कुपवाड़ा जिले में तैनात भिलाई के सपुत देश की रक्षा करते हुए आंतकबादियों की गोली से शहीद चुम्मन यादव को आज सबेरे पूरे सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में राज्य शासन के प्रतिनिधियों में राजस्व व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू,  मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, महापौर श्रीमती निर्मला यादव, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, दुर्ग विधायक अरूण वोरा, साजा विधायक लाभचन्द बाफना, अहिवारा विधायक सांवलाराम डाहरे, पूर्व राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिलाधीश श्रीमती आर० शंगीता,  पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ० आनन्द छाबड़ा, एएसपी प्रशांत ठाकुर, सीएसपी द्वय नरेन्द्र शर्मा, विरेन्द्र सतपती, नगर निगम सभापति राजेन्द्र सिंह अरोरा, दुर्ग महापौर डॉ० शिव कुमार तमेर सहित बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे। इस दौरान छावनी क्षेत्र से लेकर मुक्तिधाम तक शहीद को प्राप्त भारतीय सेना के जवान चुम्मन की एक झलक पाने के लिए मेला-सा नजारा देखने को मिला। घरों की छतों व गैलरियों में भी भीड़ देखी गई। महिलाओं से लेकर आबालवृद्ध तक शहीद को नमन करने के लिए शवयात्रा में शामिल हुए। शहीद चुम्मन की पार्थिव देह रविवार रात ही भिलाई लाया गया था। आज सवेरे शहीद के निवास मंगलबाजार के पास जैसे ही शव पहुंचा लोग वन्देमातरम् व जब तक सूरज-चांद रहेगा, चुम्मन तेरा नाम रहेगा के गगनभेदी नारों के बीच एकत्रित होने लगे और देखते-ही-देखते ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई। शोकविह्वल घर पर चुम्मन की माँ व अन्य परिजनों ने जैसे ही अपने सपूत को देखा आपे से बाहर हो गए। गमगीन कर देने वाला महौल निर्मित हो गया। यहां शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शवयात्रा की शुरुआत की गई। शवयात्रा छावनी क्षेत्र में घूमती हुई मुक्तिधाम पहुंची जहां शहीद के बड़े भाई अशोक यादव ने अपने अनुज को वैदिक मन्त्रोगाार के बीच मुखाग्रि दी।  छावनी क्षेत्र का नामकरण अब शहीद चुम्मन के नाम से होगा। राजस्व व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने उक्त घोषणा करते हुए कहा कि यहां शहीद की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। आवश्यतानुसार शहीद परिवार की हर संभव मदद भी की जाएगी। राजस्व मंत्री श्री पाण्डेय ने शहीद परिजनों को शासन की ओर से दो लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा के बाद छावनी चौक में शहीद की प्रतिमा लगाने पर भी चर्चा होने लगी।  सांसद ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि सीमा पार से हो रही आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए केन्द्र सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आतंकवादी घटानाओं की निन्दा की।  शहीद चुम्मन का पार्थिव शरीर को पहले 11वीं बटालियन में लाकर वहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।  इसके पश्चात काफिले के रुप में चुम्मन की काया  उनके निवास के पास मंगल भवन में लोगों के दर्शनार्थ  रखा गया। शहीद के अंतिम दर्शनों की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।  छावनी बस्ती व उनके परिजनों के साथ भारी तादाद में लोगों नें घोषणाओं को लेकर छावनी बस्ती से पावर हाऊस चौक में विरोध करने की बात कह रहे थे लेकिन स्थानीय थाना प्रभारी के समझाईश के बाद उनका विरोध शांत हुआ और वापस छावनी चौक में शहीद चुम्मन को पूरे सम्मान के साथ श्रद्धाजंलि दी गई और अंत में छावनी मंगल बाजार में भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में आने की बात चुम्मन ने कही थी। बड़े ही नम आंखों से शहीद की बहन प्रेम यादव व कुंती ने कहा कि चुम्मन को नौकरी लगने के बाद एक बार ही राखी बांधी थी और इस बार छुट्टी में आने के बाद अपनी बहन प्रेमा का रिश्ते को लेकर फोन पर बात की थी। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए मुक्तिधाम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष निगम सीजू एंथोनी, आरडी कोरी, हेमंत बंजारे, बालाराम कोलते, वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा, पार्षद पीयूष मिश्रा, रज्जन अकील खान उपस्थित थे। कांगे्रसी नेता आरडी कोरी ने लिखित जारी बयान में कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य शासन ने दो लाख रूपए देने की घोषणा की है, उस राशि को और बढ़ाया जाए, शहीद परिजन को शासकीय नौकरी दी जाए, उनका बीमा सहित अन्य सुविधाएं दी जाए। श्री कोरी ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद जवान के सम्मान के लिए वे सारी सुविधाएं राज्य व केन्द्र सरकार उपलब्ध कराये जो इसके पूर्व में की जाती रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूद्दीन कुरैशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को ईमेल एवं पत्र लिखकर राज्य के छावनी ग्राम के सपूत शहीद चुम्मन यादव देश की रक्षा करते हुए आतंकियों की गोली से जम्मु-कश्मीर की शरहद में शहीद परिवारों को अपने राज्य की ओर से प्रत्येक शहीद को कम से कम 20 लाख रूपये देने की घोषणा किया गया है। आपसे आग्रह है कि उसी भावना को ध्यान में रखते हुए शहीद चुम्मन यादव की माता राधाबाई को कम से कम 20 लाख रूपये देने की घोषणा करें।

अपनी राय दें