• इमरान खान और कादरी के खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में अपने समथरकों के साथ प्रर्दशन करने वाले पाकिस्तानी तहरीक ए इंसाफ. पीटीआई. और पाकिस्तान अवामी तहरीक के नेता डा तहीरूल कादरी के खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून के तहत मामला र्दज किया गया है। ...

    इस्लामाबाद !  पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर राजधानी इस्लामाबाद में अपने समथरकों के साथ प्रर्दशन करने वाले पाकिस्तानी तहरीक ए इंसाफ. पीटीआई. और पाकिस्तान अवामी तहरीक के नेता डा तहीरूल कादरी के खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।     पाकिस्तानी चैनल .जियो टीवी. के मुताबिक इमरान खान और कादरी के खिलाफ शनिवार रात संसद पर हमला करने .धारा 144 और प्रशासन के साथ हुये लिखित समझौते को तोडने के आरोप में सचिवालय पुलिस थाने में आज मामला र्दज किया गया है।       उधर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने आज इमरान खान और कादरी की पार्टी को मौजूदा राजनीतिक संकट के हल में खुद के हस्तक्षेप के संबंध में कल तक जवाब देने के लिये कहा है।इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नसीर उल मलिक ने पीटीआई के वकील अहमद ओवैस से यह पूछा था कि क्या अदालत वर्तमान स्थिति में सुधार लाने के लिये कोई भूमिका निभा सकती है या कोई सलाह दे सकती है।इस पर अहमद ओवैस ने कहा कि वह इस प्रश्न का तत्काल जवाब नहीं दे सकते . तब अदालत ने उन्हें एक घंटे का समय दिया।एक घंटे के बाद अदालत ने पीटीआई को कल तक का समय दिया।       चीफ जस्टिस ने कहा कि मीडिया में आयी यह खबर गलत है कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थ की भूमिका निभाने की पेशकश की है।उन्होंने कहा कि अदालत सिर्फ उन मामलों में फैसला सुनाती है जो उनके सामने पेश किये जाते हैं। चीफ जस्टिस ने कहा कि सडक पर जो हो रहा है वह संविधान के अनुकूल नहीं है।उधर सेना प्रमुख राहिल शरीफ और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई बातचीत के दौरान वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी। सेना या प्रधानमंत्री कार्यालय ने अभी इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है लेकिन स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार दोनों ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।     बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख इस बात पर सहमत हुये कि देश के वर्तमान राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिये राजनीतिक और संवैधानिक रास्ता अपनाना चाहिये। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कोई असंवैधानिक कदम नहीं उठायेंगे क्योंकि वह संविधान और संसद के प्रति प्रतिबद्ध हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने सेना प्रमुख को यह बताया कि वह एक बार फिर इस मामले को लेकर संसद जायेंगे।     दोनों ने संसद में पारित प्रस्तावों और सुप्रीम कोर्ट में जारी बहस पर भी चर्चा की। बैठक के बाद सेना के मीडिया विभाग ने उन मीडिया रिपोटा6 का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री से उनके इस्तीफे    की मांग की है।सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को कोर कमांडर की बैठक के दौरान हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी। दूसरी तरफ पीटीआई के चार सांसदों ने आज सिंध एसेंबली से इस्तीफा दे दिया।

अपनी राय दें