• सरकार-निवेशकों में समन्वय का महत्व समझता हूं : मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापानी निवेशकों को भारत आकर्षित करते हुए कहा कि वह विकास के लिए निवेशकों एवं सरकार के बीच समन्वय के महत्व एवं इसकी आवश्यकता को समझते हैं। जापानी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और जापान-भारत बिजनेस को-ऑपरेशन कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने हिन्दी में कहा, "सरकार और निवेशकों के बीच आवश्यक समन्वय को मैं समझता हूं।"...

    टोक्यो | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापानी निवेशकों को भारत आकर्षित करते हुए कहा कि वह विकास के लिए निवेशकों एवं सरकार के बीच समन्वय के महत्व एवं इसकी आवश्यकता को समझते हैं। जापानी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और जापान-भारत बिजनेस को-ऑपरेशन कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने हिन्दी में कहा, "सरकार और निवेशकों के बीच आवश्यक समन्वय को मैं समझता हूं।"उन्होंने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए वह जापानी व्यवसायियों के साथ काम कर चुके हैं और गुजरात में काम कर चुके जापानी लोगों को विकास के गुजरात मॉडल के बारे में उनसे कहीं अधिक अच्छी तरह मालूम है। मोदी ने कहा, "गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मैं सबसे अधिक जापानी औद्योगिक घरानों एवं व्यावसायिक समूहों से संपर्क में रहा। पिछले करीब छह-सात वर्षो में शायद ही कोई सप्ताह ऐसा बीता होगा, जब जापानी प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात का दौरा न किया हो।" उन्होंने कहा, "इस संबंध के लिए धन्यवाद, मैं समझता हूं कि सरकार में बैठे लोगों का दृष्टिकोण कैसा होना चाहिए, व्यवसाय को आसान बनाने के लिए कौन से कदम आवश्यक हैं, नीतियों के सरलीकरण के लिए कौन से कदम महत्वपूर्ण हैं, मैंने जापान की विशेष आवश्यकताओं को समझना भी शुरू कर दिया है।" केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 100 दिन पूरे होने के संदर्भ में मोदी ने कहा कि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को अधिक दक्ष बनाया। उन्होंने कहा, "मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.7 प्रतिशत का विकास दर इसे दर्शाता है।"


अपनी राय दें