• उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण

    उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र में कम दूरी के रॉकेट का परीक्षण किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने चीन की सीमा से 60 किलोमीटर दक्षिण चगांग प्रांत में सुबह 10.30 बजे कम दूरी का रॉकेट लांच किया।...

    प्योंगयांग | उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र में कम दूरी के रॉकेट का परीक्षण किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने चीन की सीमा से 60 किलोमीटर दक्षिण चगांग प्रांत में सुबह 10.30 बजे कम दूरी का रॉकेट लांच किया।प्रक्षेपित रॉकेट 220 किलोमीटर दूर जाकर उत्तर कोरिया के पूर्वी जल क्षेत्र में गिरा। प्योंगयांग ने इस बार भी रॉकेट लांच से पहले उड़ान और नेवीगेशन की चेतावनी जारी नहीं की। इस तरह बिना चेतावनी के परीक्षण के कारण क्षेत्र से गुजरने वाले जहाजों और विमानों को खतरा हो सकता था।

अपनी राय दें