• मारुति सुजुकी की बिक्री 26.9 फीसदी बढ़ी

    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अगस्त महीने में साल-दर-साल आधार पर 26.9 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने आलोच्य महीने में 1,10,776 कारें बेचीं।...

    नई दिल्ली | देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अगस्त महीने में साल-दर-साल आधार पर 26.9 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने आलोच्य महीने में 1,10,776 कारें बेचीं।घरेलू बाजार में कंपनी ने 29.3 फीसदी अधिक 98,304 कारें बेचीं। गत वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 76,018 कारें बेची थीं। कंपनी का निर्यात 10.3 फीसदी अधिक 12,472 कारों का रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,305 था। कंपनी की बिक्री सबसे अधिक 30.4 फीसदी यात्री कार खंड में बढ़ी, जिसमें अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, डिजायर, सेलेरियो और एसएक्स4 शामिल है। इस खंड में कंपनी ने 82,823 कारें बेचीं, जबकि गत वर्ष की समान अवधि का आंकड़ा 63,499 का था।


अपनी राय दें