• निफ्टी 8000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर

    देश के शेयर बाजार में सोमवार को दोपहर के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के जीवन काल के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर कारोबार करते देखे गए। इस दौरान निफ्टी अपने जीवन काल में पहली बार 8,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर पहुंच गया। दोपहर करीब 12.45 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 207.10 अंकों की तेजी के साथ 26,845.21 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी वक्त 67.10 अंकों की तेजी के साथ 8,021.45 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर कारोबार करते देखे गए।...

    मुंबई | देश के शेयर बाजार में सोमवार को दोपहर के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के जीवन काल के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर कारोबार करते देखे गए। इस दौरान निफ्टी अपने जीवन काल में पहली बार 8,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर पहुंच गया। दोपहर करीब 12.45 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 207.10 अंकों की तेजी के साथ 26,845.21 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी वक्त 67.10 अंकों की तेजी के साथ 8,021.45 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर कारोबार करते देखे गए।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 29 अगस्त को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 5.7 फीसदी दर्ज की गई। यह उम्मीद से बेहतर है और पिछली नौ तिमाहियों में सर्वाधिक है।इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स ने 26,674.38 के तब तक के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर और निफ्टी ने सोमवार 25 अगस्त को 7,968.25 के तब तक के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ था। सेंसेक्स सुबह 95.07 अंकों की तेजी के साथ 26,733.18 पर और निफ्टी 36.00 अंकों की तेजी के साथ 7,990.35 पर खुला।इस दौरान बीएसई में तेज खपत उपभोक्ता वस्तु को छोड़कर बाकी सभी 11 सेक्टरों में तेजी देखी गई।


अपनी राय दें