• पर्वतीय राज्यों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी चिंताजनक : हर्षवर्धन

    नई दिल्ली ! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन देश के पर्वतीय इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर गहरी चिंता जताते हुए आज कहा कि विशेषज्ञ डाक्टर छुट्टियों के दौरान इन इलाकों में जाकर अपनी सेवाएं दें तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। डा. हर्षवर्धन ने सोसाइटी आफ कार्डियक एनेस्थीसियोलाजी के पांचवें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्यों की सरकारों को अपने लोगों के लिए दूसरी और तीसरी श्रेणी की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा हाल में मैं मसूरी गया था जो देश के शीर्ष पर्यटक स्थलों में से एक है।...

    पर्वतीय इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं के विशेष कदम उठाएं जाएंगे। डाक्टर वहां छुट्टियां बिताने जाएं और इस दौरान मरीजों को देखेंडा. हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रीचिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने में हो रही मुश्किलडाक्टरों की कमी के कारण को हो रही दिक्कतनई दिल्ली !    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन देश के पर्वतीय इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर गहरी चिंता जताते हुए आज कहा कि विशेषज्ञ डाक्टर छुट्टियों के दौरान इन इलाकों में जाकर अपनी सेवाएं दें तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। डा. हर्षवर्धन ने सोसाइटी आफ कार्डियक एनेस्थीसियोलाजी के पांचवें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्यों की सरकारों को अपने लोगों के लिए दूसरी और तीसरी श्रेणी की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा हाल में मैं मसूरी गया था जो देश के शीर्ष पर्यटक स्थलों में से एक है। लेकिन वहां चिकित्सा सुविधाओं के नाम पर दो छोटे अस्पताल हैं जहां प्रशिक्षित डाक्टरों की कमी है जिसके कारण लोग ऐसी बीमारियों से मर रहे हैं जिनका इलाज संभव है। इस समस्या को सुलझाने के लिए हमें ढर्रे से बाहर सोचने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि विशेषज्ञ डाक्टर वहां छुट्टियां बिताने जाएं और इस दौरान मरीजों को देखें। मैं इस बारे में जल्दी ही संबंधित राज्य सरकारों को लिखूंगा। श्री हर्षवर्धन ने साथ ही कहा कि देश को पुराने पड चुके पाठ्यक्रम की जरूरत नहीं है। भारत के डाक्टर 20वीं शताब्दी में दुनिया में अग्रणी थे और खुद को दौड़ में बनाए रखने के लिए चिकित्सा शिक्षा के योजनाकारों को समय के साथ बदलने की जरूरत है।

अपनी राय दें