• देश को पीछे ले जा रही है भाजपा : मायावती

    लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी पर देश को पीछे धकेलने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी ने आज समतामूलक सामाजिक व्यवस्था बनाने के लिए लगातार संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया । बसपा की केंद्रीय कार्यकारिणी की यहां हुई बैठक में इस आशय का संकल्प लेते हुए इसमें अगड़ी जातियों का भरपूर सहयोग लेने का निर्णय लिया गया।...

    लखनऊभारतीय जनता पार्टी पर देश को पीछे धकेलने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी ने आज समतामूलक सामाजिक व्यवस्था बनाने के लिए लगातार संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया ।  बसपा की केंद्रीय कार्यकारिणी की यहां हुई बैठक में इस आशय का संकल्प लेते हुए इसमें अगड़ी जातियों का भरपूर सहयोग लेने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पार्टी प्रतिनिधियों के सम्मेलन में सत्ता की मास्टर चाभी प्राप्त करने के लिए रणनीति बनाने पर भी जोर दिया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश में संकीर्णता एवं साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली भारतीय जनता पार्टी के केंद्र की सत्ता में आ जाने से साम्प्रदायिकता काफी बढ़ी है और देश आगे जाने के बजाय पीछे जा रहा है । सम्मेलन की मुख्य अतिथि और कल सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुनी गई सुश्री मायावती ने दोहराया कि बसपा एक राजनीतिक पार्टी होने के साथ साथ देश में सामाजिक परिवर्तन का एक मूवेन्ट भी है और अपने देश में हर प्रकार की गैरबराबरी को दूर करके मानवतावादी, समतामूलक समाज व्यवस्था स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध और संघर्षारत है । उन्होंने कहा कि हिन्दू वर्ण व्यवस्था के तहत जात-पात, ऊंच-नीच और छुआ-छूत पर आधारित जो गैरबराबरी वाली सामाजिक व्यवस्था सदियों से मौजूद है उसके तहत चौथे वर्ण अर्थात दलित समाज को गुलाम बनाकर रखा गया था। सुश्री मायावती ने कहा कि बसपा की नीति व कार्यक्रम, 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखायÓ पर आधारित हैं । बसपा मूवमेंट भाईचारा के आधार पर सर्वसमाज को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है ।

अपनी राय दें