• जिम्बाब्वे की 31 साल बाद आस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत

    हरारे ! गेंदबाजों के दमदार प्रर्दशन के बाद कप्तान एल्टन चिगुम्बरा की नाबाद 52 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने 31 साल के लम्बे अंतराल के बाद आस्ट्रेलिया को एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को तीन विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे की त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि आस्ट्रेलिया की तीन मैचों यह दूसरी हार है।...

    हरारे  !   गेंदबाजों के दमदार प्रर्दशन के बाद कप्तान एल्टन चिगुम्बरा की नाबाद 52 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने 31 साल के लम्बे अंतराल के बाद आस्ट्रेलिया को एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को तीन विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया।     जिम्बाब्वे की त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि आस्ट्रेलिया की तीन मैचों यह दूसरी हार है। जिम्बाब्वे ने इस जीत से आस्ट्रेलिया से पहले मैच में मिली।98 रन की हार का बदला भी चुका लिया और अपने लिए फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जगा लीं।     जिम्बाब्वे ने नौ जून 1983 को तीसरे विश्वकप के दौरान आस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया था। उस जीत के बाद जिम्बाब्वे को आस्ट्रेलिया की शक्तिशाली टीम को हराने के लिए 31 साल और 28 मैचों का इंतजार करना पडा। जिम्बाब्वे ने 1983 की जीत के बाद आस्ट्रेलिया से 27 मैच गंवाए थे लेकिन आज उसने एक नया इतिहास बना दिया।     जिम्बाब्वे गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को 50 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। आस्ट्रेलिया का अपने वनडे इतिहास में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह सबसे कम स्कोर है। इसके बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने हरारे के स्टेडियम में र्दशकों से मिल रहे जबरदस्त र्समथन के दम पर 48 ओवर में सात विकेट पर 211 रन बनाकर अपने क्रिकेट इतिहास की यादगार जीत हासिल कर ली।     इस जीत का श्रेय गेंदबाजों के शानदार प्रर्दशन के बाद कप्तान चिगुम्बरा की अर्धशतकीय पारी को गया जिन्होंने एक छोर संभालकर खेलते हुए अपनी टीम को न केवल जीत की मंजिल पर पहुंचाया बल्कि त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जगा दीं।

अपनी राय दें