• शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री लेंगे स्कूली छात्रों की क्लास

    शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैठे होने के बावजूद खुद स्कूली छात्रों की क्लास लेंगे। प्रधानमंत्री की कक्षा सभी बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में लगेगी और यह हाईटेक माध्यमों से संभव होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकार के सौ दिन पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों से शिक्षक दिवस यानी पांच सितंबर को रूबरू होंगे। ...

    बरेली । शिक्षक दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बैठे होने के बावजूद खुद स्कूली छात्रों की क्लास लेंगे। प्रधानमंत्री की कक्षा सभी बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में लगेगी और यह हाईटेक माध्यमों से संभव होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकार के सौ दिन पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों से शिक्षक दिवस यानी पांच सितंबर को रूबरू होंगे। कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से लेकर इंटर तक के सभी स्कूलों (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई) में बच्चों को मोदी का भाषण सुनाया जाएगा। इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अपर सचिव वृंदा स्वरूप सभी शिक्षा बोर्डो को निर्देश जारी कर चुकी हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, स्कूलों में प्रधानमंत्री का भाषण अपराह्न् तीन बजे शुरू होकर 4.45 बजे खत्म होगा। स्कूल सैटेलाइट चैनल, रेडियो, इंटरनेट और डीटीएच में से किसी भी संचार माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक संजय सिन्हा ने सभी बीएसए और डीआईओएस को प्रधानमंत्री के संबोधन के लाइव टेलीकास्ट की तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मोदी ने प्रचार के लिए हाईटेक माध्यमों को अपनाया था। उन्होंने चाय चौपाल और थ्री-डी तकनीक के जरिये लोगों के सवालों का जवाब देते हुए चर्चा की थी। अब सत्ता में आने के बाद हाईटेक संचार माध्यम के जरिए वह जनता से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं।


अपनी राय दें