• बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : चीन के स्वर्ण पक्के, लोंग फाइनल में

    चीन ने बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक पक्का कर लिया है। वहीं, पुरुष एकल के फाइनल में भी चेन लोंग शीर्ष वरीय मलेशिया के ली-चोंग-वी से भिड़ेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चीन की वांग जिओली और यू यांग ने महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को जापान की रिका काकिवा एवं मियूकी मेडा को 21-8, 21-13 से हराया। फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला अब हमवतन तियान क्यूइंग और झाओ यूंलेकी से होगा।...

    कोपेनहेगेन | चीन ने बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक पक्का कर लिया है। वहीं, पुरुष एकल के फाइनल में भी चेन लोंग शीर्ष वरीय मलेशिया के ली-चोंग-वी से भिड़ेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चीन की वांग जिओली और यू यांग ने महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को जापान की रिका काकिवा एवं मियूकी मेडा को 21-8, 21-13 से हराया। फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला अब हमवतन तियान क्यूइंग और झाओ यूंलेकी से होगा।वहीं, मिश्रित युगल फाइनल में भी मुकाबला दो चीनी जोड़ियों के बीच होगा। चीन के झांग नान और झाओ यूंलेकी की जोड़ी ने हमवतन जोड़ी लियू चेंग और बाओ यीक्सीन को 21-15, 21-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में यह जोड़ी चीन की ही जू चेन और मा-जिन की जोड़ी से भिड़ेंगी। पुरुष एकल वर्ग दूसरे वरीय लोंग मलेशिया के ली चोंग से भिड़ेंगे। लोंग ने इससे पहले सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के टोमी सुगियाटरे को हराया। पुरुष युगल वर्ग में दक्षिण कोरिया के योंग डे ली और योन सिओंग यो की जोड़ी हमवतन सुंग ह्यून-को और बेक कोएल शिन की जोड़ी से भिड़ेंगी।


अपनी राय दें