• एक वर्ष के बाद पेट्रोंल 70 रूपये से नीचे उतरा

    नयी दिल्ली ! अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कमी आने से एक वर्ष के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 70 रूपये प्रति लीटर से नीचे आ गयी है। नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद से इसकी कीमतों में तीसरी बार की गयी कटौती से यह 70 रूपये प्रति लीटर से नीचे उतर गया है। पिछले वर्ष जुलाई में इसकी कीमत 68.58 रूपये प्रति लीटर रही थी। इसके बाद इसकी कीमतों में बढोतरी हुयी थी और यह 14 सितंबर 2013 को बढकर 76.06 रूपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी थी। ...

    नयी दिल्ली !  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कमी आने से एक वर्ष के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 70 रूपये प्रति लीटर से नीचे आ गयी है।     नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के बाद से इसकी कीमतों में तीसरी बार की गयी कटौती से यह 70 रूपये प्रति लीटर से नीचे उतर गया है। पिछले वर्ष जुलाई में इसकी कीमत 68.58 रूपये प्रति लीटर रही थी। इसके बाद इसकी कीमतों में बढोतरी हुयी थी और यह 14 सितंबर 2013 को बढकर 76.06 रूपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी थी।     इसके बाद इसमें लगातार उतार..चढाव का रूख बना रहा लेकिन यह 70 रूपये प्रति लीटर से नीचे नहीं आ पाया था।नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद पेट्रोल की कीमतों में यह तीसरी कटौती है।     सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल के मूल्य निर्धारण को प्रशासनिक नियंत्रण से मुक्त कर दिया था और उसके बाद से इसकी कीमतों की हर पखवाडे समीक्षा की जाती है और घटबढ होती है. लेकिन अक्सर इसमें वृद्धि ही होती है।     सरकार ने जनवरी 2013 में डीजल पर सब्सिडी समाप्त करने के उद्देश्य से इसकी कीमतों में प्रति महीने 50 पैसे की बढोतरी करने की छूट तेल विपणन कंपनियों की दी थी। उसके बाद से हर महीने डीजल की कीमतों में वृद्धि की जाती है। इस बढ़ोतरी के बाद तेल विपणन कंपनियों को डीजल पर 1.33 रुपये प्रति लीटर का नुकसान होगा।      इस कटौती के बाद देश के चार महानगरो में पेट्रोल की कीमत इस प्रकार हो जायेगी.. महानगर... पुरानी कीमत...... नयी कीमत .रूपये प्रति लीटर में .. दिल्ली......70.33..............68.51 मुंबई  .....78.32..............76.50 कोलकाता.78.03..............76.21 चेन्नई ....73.47.............71.65

अपनी राय दें