• देश में पर्याप्त खाद्यान्न भंडार मौजूद : जेटली

    केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि देश में पर्याप्त खाद्य भंडार मौजूद है, लिहाजा कमजोर मानसून को लेकर बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है। ...

    नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि देश में पर्याप्त खाद्य भंडार मौजूद है, लिहाजा कमजोर मानसून को लेकर बहुत चिंता करने की जरूरत नहीं है। जेटली ने यहां मीडिया से कहा, "खराब मानसूस से कुछ हदतक खाद्यान्न उत्पादन प्रभावित होगा लेकिन चूंकि देश में पर्याप्त खाद्यान्न भंडार मौजूद है, इसलिए यह चिंता का विषय नहीं है।"महंगाई की स्थिति पर पूछे गए सवाल पर जेटली ने कहा कि विकास के साथ कुछ महंगाई का अनुभव स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, "कुछ महंगाई होना स्वाभाविक है। विकास दर के साथ महंगाई बढ़ती है।"


अपनी राय दें