• प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ गरीबों को नहीं : मायावती

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जन धन योजना' की आलोचना करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने शनिवार को कहा कि इस योजना का कुछ ज्यादा ही ढिंढोरा पीटा जा रहा है। मायावती ने कहा कि इस योजना से गरीब एवं पिछड़ों को किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं मिलेगा। राजधानी में 12 मॉल एवेन्यू स्थित कार्यालय में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार एक लाख रुपये के जिस बीमे की बात कर रही है उसके लिए भी गरीबों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।...

    लखनऊ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जन धन योजना' की आलोचना करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने शनिवार को कहा कि इस योजना का कुछ ज्यादा ही ढिंढोरा पीटा जा रहा है। मायावती ने कहा कि इस योजना से गरीब एवं पिछड़ों को किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं मिलेगा। राजधानी में 12 मॉल एवेन्यू स्थित कार्यालय में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार एक लाख रुपये के जिस बीमे की बात कर रही है उसके लिए भी गरीबों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।मायावती ने कहा कि सरकार को ऐसी योजना चलानी चाहिए जिससे गरीबों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ मिले, जिसका वे फायदा उठा सकें। उन्होंने कहा, "मैं जिस समय उप्र की मुख्यमंत्री थी, उस समय मुख्यमंत्री महामाया योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत गरीबों और दलितों को सीधेतौर पर आर्थिक लाभ मिलता था।" केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से चल रही पुरानी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है या तो ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर पार्टी की पैनी नजर है। गरीबों व दलितों के साथ भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उप्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर जिले में बनने वाली त्वरित अदालतों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आए दिन कैबिनेट की बैठक कर कई फैसले लेती है, लेकिन जमीनी स्तर पर इन योजनाओं की हवा निकल जाती है। इसी तरह त्वरित अदालतों के गठन की बातें भी सिर्फ हवा-हवाई ही साबित होंगी। गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर मायावती ने कहा कि उप्र सरकार मिल मालिकों से मिली हुई है। इसीलिए गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह पर लगे आरोपों पर मायावती ने कहा कि जिस तरह से यह घटना सामने आई है, उससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में भाजपा का भविष्य क्या है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीदरलैंड यात्रा पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा कि सरकार की नियत साफ नहीं है। यदि नियत साफ होती तो प्रदेश के विकास के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में शनिवार से ही बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है जिसमें अन्य राज्यों के पदाधिकारी भी हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं।


अपनी राय दें