• बिड़ला, पारेख के खिलाफ मामला वापस

    नई दिल्ली ! केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां एक अदालत में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में आरोपी बनाए गए उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पी. सी. पारेख एवं अन्य के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी। बिड़ला और पारेख के अलावा सीबीआई ने अक्टूबर 2013 में दायर प्रथम सूचना रिपोर्ट में कुछ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया था।...

    कोयला ब्लॉक घोटाला :नई दिल्लीकेंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां एक अदालत में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में आरोपी बनाए गए उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पी. सी. पारेख एवं अन्य के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी। बिड़ला और पारेख के अलावा सीबीआई ने अक्टूबर 2013 में दायर प्रथम सूचना रिपोर्ट में कुछ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया था।जांच एजेंसी ने गुरुवार को विशेष न्यायाधीश भरत पराशर अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दायर की। अदालत इस पर एक सितंबर को सुनवाई करेगी।सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन में इनके खिलाफ आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाया था। सीबीआई ने बिड़ला को आदित्य बिड़ला समूह और उनके समूह की कंपनी हिंडाल्को के प्रतिनिधि के तौर पर आरोपी बनाया था। हिंडाल्को एशिया में एल्यूमीनियम उत्पादन करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है।

अपनी राय दें