• प्रधानमंत्री ने पाक को दी कड़ी नसीहत,'पाक ने भारत के प्रयासों का बनाया तमाशा'

    नई दिल्ली ! आपसी संबंध सुधारने के लिए किए गए भारत के प्रयासों पर तमाशा खड़ा करने के लिए पाकिस्तान पर जोरदार चोट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि पड़ोसी देश के साथ बातचीत आतंकवाद और हिंसा से मुक्त वातावरण में ही होगी। पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिवों के बीच 25 अगस्त की वार्ता रद्द होने के बारे में अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मिलकर तय किया था कि संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिवों को मिलना चाहिए लेकिन हमें इस बात का अफसोस है...

    आतंकवाद व हिंसा मुक्त वातावरण में बातचीत संभव  जापानी पत्रकारों से बातचीत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  वार्ता से पहले विघटनकारी तत्वों से मुलाकात को बताया गलत कहा, शिमला समझौते व लाहौर घोषणा के तहत होगी बातचीत नई दिल्लीआपसी संबंध सुधारने के लिए किए गए भारत के प्रयासों पर तमाशा खड़ा करने के लिए पाकिस्तान पर जोरदार चोट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया कि पड़ोसी देश के साथ बातचीत आतंकवाद और हिंसा से मुक्त वातावरण में ही होगी। पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिवों के बीच 25 अगस्त की वार्ता रद्द होने के बारे में अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मिलकर तय किया था कि संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिवों को मिलना चाहिए लेकिन हमें इस बात का अफसोस है कि पाकिस्तान ने इन प्रयासों पर तमाशा खड़ा करने की कोशिश की और विदेश सचिवों की मुलाकात से ठीक पहले नई दिल्ली में जम्मू कश्मीर से विघटनकारी तत्वों से मिलने लगा। टोक्यो की शनिवार से होने वाली यात्रा से ठीक पहले जापानी पत्रकारों के सवालों के जवाब में मोदी ने कहा कि भारत को शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के तहत स्थापित द्विपक्षीय ढांचे के तहत किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने में कोई भी हिचकिचाहट नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि आतंकवाद और हिंसा के वातावरण में बातचीत नहीं हो सकती।  परमाणु सिद्धांत में नहीं होगा कोई बदलावभारत के परमाणु सिद्धांत की समीक्षा करने के बारे में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे से पलटते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर राष्ट्रीय आम सहमति की परंपरा और निरंतरता की खातिर परमाणु सिद्धांत में बदलाव करने का सरकार का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।  जापान के साथ वैश्विक साझेदारी होगी मजबूत प्रधानमंत्री ने अपनी जापान यात्रा की पूर्वसंध्या पर कहा कि उनकी यात्रा एशिया के दो सबसे पुराने लोकतंत्रों के बीच संबंधों की एक नई इबारत लिखेगी और दोनों देशों के रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।  भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर इस पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा पर जापान जाना यह दर्शाता है कि भारतीय विदेश एवं आर्थिक नीतियों में जापान का स्थान बहुत बड़ा है।   

अपनी राय दें