• 15 आतंकवादियों का आत्मघाती दस्ता भारत में घुसने में कामयाब

    नई दिल्ली/जैसलमेर ! राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से 15 आतंकवादियों का आत्मघाती दस्ता घुसने की सूचनाओं पर प्रदेश में हाई एलर्ट जारी किया गया है। इस सूचना के बाद दिल्ली समेत कई राज्यों को एलर्ट किया गया है। हालांकि राजधानी दिल्ली में इस बाबत किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। बावजूद इसके सूत्रों का मानना है कि दिल्ली पुलिस खास सतकर्ता बरत रही है। ...

    राजस्थान समेत दिल्ली व अन्य राज्यों में विशेष सतर्कतानई दिल्ली/जैसलमेर !    राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से 15 आतंकवादियों का आत्मघाती दस्ता घुसने की सूचनाओं पर प्रदेश में हाई एलर्ट जारी किया गया है। इस सूचना के बाद दिल्ली समेत कई राज्यों को एलर्ट किया गया है। हालांकि राजधानी दिल्ली में इस बाबत किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। बावजूद इसके सूत्रों का मानना है कि दिल्ली पुलिस खास सतकर्ता बरत रही है। राजस्थान आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) की ओर से सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर सीमावर्ती क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में बस एवं रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ाने तथा सिमी के कथित एजेंटों एवं संदिग्ध तस्करों पर कड़ी नजर रखने के  निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा राज्य से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई एलर्ट कर दिया है। देश का मोस्ट वांटेंड लश्कर ए तोयबा का प्रमुख हाफिज सईद भी गत दिनों राज्य से लगती अतंरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान क्षेत्र सिंध में देखे जाने की घटना भी सामने आई है। उच्चधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान पुलिस अधीक्षक एटीएस ने एक एलर्ट जारी करके सभी पुलिस अधीक्षकों, सभी रेंज मुख्यालयों, जीआरपी आदि को सूचित किया है कि ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि पाकिस्तानी 15 कुख्यात आतंकवादियों का समूह भारत में घुसपैट करके कई भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हमले कर सकता है। आत्मघाती दस्ते के प्रशिक्षित आतंकवादी हो सकते हैं। ये आत्मघाती जैकेट से लैस होकर कार व ट्रक के जरिए देश के संवेदनशील व महत्वपूर्ण इलाकों में आत्मघाती हमला कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि ये आतंकवादी व्हीकल बोर्न इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाने के साथ एके 47 जैसे हथियार चलाने में दक्ष हैं। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले की आशंका के मुद्देनजर महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने होटल व धर्मशाला, मुसाफिर खाना आदि में ठहरने वाले व्यक्तियों की पूर्ण जांच की जाए तथा इस संबंध में प्रबंधक को पाबंद भी किया जाए। सूत्रों ने बताया कि साइबर केफे आदि की भी जांच करने के साथ अंडरवल्र्ड व संगठित अपराध में लिप्त संदिग्ध व्यक्तियों के साथ पुराने संदिग्ध तस्करों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने, सिमी व अन्य प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं पर भी निगाह रखने और जेलों की भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एटीएस द्वारा जारी एलर्ट की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि एटीएस की तरफ से 15 प्रशिक्षित आतंकवादी किसी तोडफ़ोड़ व विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। 

अपनी राय दें