• सिंधु जीतीं, ज्वाला-पोनप्पा बाहर

    कोपेनहेगेन ! डेनमार्क में चल रहे बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में बुधवार को अब तक भारत के लिए मिला-जुला दिन रहा। महिला एकल में देश की दूसरी प्रबल दावेदार पी. वी. सिंधु ने जहां जीत हासिल कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीं देश की शीर्ष महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी तो तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे, लेकिन प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर का सफर दूसरे दौर में ही थम गया। पुरुष एकल में अजय जयराम और किदांबी श्रीकांत अभी बुधवार को देर रात विश्व चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगे।...

    प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु कोपेनहेगेन !   डेनमार्क में चल रहे बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में बुधवार को अब तक भारत के लिए मिला-जुला दिन रहा। महिला एकल में देश की दूसरी प्रबल दावेदार पी. वी. सिंधु ने जहां जीत हासिल कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीं देश की शीर्ष महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी तो तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे, लेकिन प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर का सफर दूसरे दौर में ही थम गया। पुरुष एकल में अजय जयराम और किदांबी श्रीकांत अभी बुधवार को देर रात विश्व चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगे। मौजूदा कांस्य पदक विजेता पी. वी. सिंधु ने बुधवार को विश्व चैम्पियनशिप में भारत को पहली सफलता दिलाई। सिंधु बुधवार को महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं। उन्होंने रूस की ओल्गा गोलोवानोवा को 21-12, 21-17 से हराया। तीसरे दौर में सिंधु छठी वरीय दक्षिण कोरिया की युओन जू बेई से बुधवार को ही भिड़ेंगी। अत्री-रेड्डी की जोड़ी ने बुधवार को भारत के लिए दूसरी सफलता हासिल करते हुए पुरुष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अत्री-रेड्डी ने पुरुष युगल के दूसरे दौर के मुकाबले में हीरोकात्सु हाशिमोटो और नोरियासू हिराता की जापानी जोड़ी को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से मात दी। भारतीय जोड़ी को हालांकि जीत के लिए 44 मिनट तक कठिन संघर्ष करना पड़ा। बुधवार को इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की शीर्ष भारतीय महिला युगल जोड़ी का सफर दूसरे दौर में समाप्त हो गया। ज्वाला और पोनप्पा की जोड़ी महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में पांचवीं वरीय किंग तियान और युनलेई झाओ की चीनी जोड़ी से हारकर बाहर हो गई। सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी ने ज्वाला-अश्विनी को सीधे गेमों में 21-16, 21-8 से मात दे दी। भारतीय शीर्ष जोड़ी सिर्फ 31 मिनट संघर्ष कर सकी। चीनी जोड़ीदार के खिलाफ भारतीय जोड़ी की यह सातवीं भिड़ंत थी, जिसमें उन्हें सातवीं बार हार झेलनी पड़ी। प्रणव और अक्षय की जोड़ी का सफर भी पुरुष युगल के दूसरे दौर में सफर समाप्त हो गया। प्रणव-अक्षय की जोड़ी पांचवीं वरीय की जुंग किम और सा रांग किम की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से सीधे सेटों में 15-21, 17-21 से हार गई।

अपनी राय दें