• भारत-पाक ने की फ्लैग मीटिंग

    जम्मू ! भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए बुधवार को जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फ्लैग मीटिंग की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि जम्मू जिला स्थित अखनूर सेक्टर के निकोवाल चौकी पर शाम तीन बजे बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों की कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई। ...

      जम्मू !  भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए बुधवार को जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फ्लैग मीटिंग की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि जम्मू जिला स्थित अखनूर सेक्टर के निकोवाल चौकी पर शाम तीन बजे बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों की कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई। बीएसएफ के सूत्रों ने कहा, "मीटिंग के दौरान बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों से बीते 45 दिनों से भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों में गोलीबारी और युद्ध विराम के उल्लंघन पर विरोध जताया। इस गोलीबारी में दो लोग मारे गए हैं, जबकि 17 अन्य घायल हुए हैं।"माना जा रहा है कि मीटिंग के दौरान बीएसएफ ने जम्मू और सांबा जिले के अरनिया, आर.एस.पुरा, रामगढ़, अखनूर व कानाचक के रिहायशी इलाकों में हुई गोलीबारी में पाकिस्तानी रेंजरों की संलिप्तता के सबूत सौंपे हैं। उल्लेखनीय है कि इन दोनों जिलों में सीमा के समीप रह रहे 3 हजार ग्रामीणों को गोलीबारी के कारण गांव छोड़कर सरकारी शरणस्थलियों में आश्रय लेने को मजबूर होना पड़ा है।

अपनी राय दें