• हिट एंड रन मामले में सलमान खान के खिलाफ साक्ष्य मजबूत

    मुंबई ! पुलिस ने दावा किया है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले में उन्हें दोषी साबित करने के लिए काफी मजबूत साक्ष्य मौजूद है। पुलिस अधिकारियों ने कल बयान दिया था कि सलमान खान के मामले के गायब हुए दस्तावेजों की बरामद कर लिया गया। पुलिस के संयुक्त आयुक्त धनंजय कमलाकर ..कानून और व्यवस्था..ने कल के पुलिस बयान के बाद आज संवाददाताों से बात करते हुए दस्तावेजों के मिलने की पुष्टि की।उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेजों को अगली सुनवाई के समय अदालत में पेश किया जायेगा।...

    मुंबई !  पुलिस ने दावा किया है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन मामले में उन्हें दोषी साबित करने के लिए काफी मजबूत साक्ष्य मौजूद है।    पुलिस अधिकारियों ने कल बयान दिया था कि सलमान खान के मामले के गायब हुए दस्तावेजों की बरामद कर लिया गया। पुलिस के संयुक्त आयुक्त धनंजय कमलाकर ..कानून और व्यवस्था..ने कल के पुलिस बयान के बाद आज संवाददाताों से बात करते हुए दस्तावेजों के मिलने की पुष्टि की।उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेजों को अगली सुनवाई के समय अदालत में पेश किया जायेगा।    उन्होंने कहा कि हम लोग इस बात की जांच कर रहे हैं कि दस्तावेजों को किसने और क्यों गायब किया था।    गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व 20 अगस्त को अदालत में सुनवाई के समय पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि दस्तवेजों को अदालत में ही रखा गया था जहां वर्ष 2001 से सुनवाई चल रही थी लेकिन वर्ष 2013 में जब मामले को सत्र अदालत में भेजा गया उसके बाद से दस्तावेज नहीं मिल रहे थे।    इसके बाद अदालत ने पुलिस अधिकारियों को 12 सितंबर तक दस्तावेजों को खोजने का आदेश दिया था और अगली सुनवाई के समय पुलिस अधिकारी को अदालत में उपस्थ्ित रहने का आदेश दिया था। अदालत ने गायब दस्तावेजों. डायरीज और दर्ज  बयानों के गायब होने के मामले में हलफनामा देने का आदेश दिया था। इसके पहले सलमान खान के मामले में पुलिस ने अदालत को बताया था कि 63 लोगों के दर्ज  बयानों में सिर्फ सात लोगों के बयानों का दस्तावेज उपलब्ध है जबकि शेष लोगों के बयान की सत्यप्रतिलिपि उपलब्ध है।    सलमान खान के वकील श्रीकांत शिवादे ने बताया कि कानून के अनुसार सभी दस्तावेजों की मूल प्रति की सुनवाई के समय आवश्यकता होती है और मूल प्रति के साथ ही सुनवाई आगे बढती है। सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे ने पुलिस को आदेश दिया था कि दस्तावेज गायब होने के संबंध में की गयी कार्रवाई को अदालत को बतायें।      अदालत ने ..गैर इरादतन हत्या. का नया मामला 48 वर्षीय सलमान खान के खिलाफ चलाने का आदेश दिया था। यदि इस कानून के तहत सलमान खान के खिलाफ दोष सिद्ध होता है तो 10 वर्ष की सजा हो सकती है। नये मामले में सभी गवाहों के दोबारा बयान लिया जायेगा जिसके तहत 11 गवाहों का बयान र्दज किया गया और एक गवाह अपने पहले के बयान से मुकर गया।

अपनी राय दें