• सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर कभी भी लिये जा सकेंगे

    नयी दिल्ली ! सरकार ने हर माह सब्सिडी वाला सिर्फ एक रसोई गैस सिलेंडर लेने की बाध्यता आज समाप्त कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुयी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बैठक केंबाद संवाददाताओं को बताया कि अब वर्ष में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर कभी भी लिये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के निर्णय के अनुसार एक वर्ष में 12 सिलेंडर मिल सकते थे लेकिन एक महीने में एक ही सिलेंडर लिया जा सकता था। इस बाध्यता को अब समाप्त कर दिया गया है। ...

    हर माह एक सिलेंडर की बाध्यता खत्म नयी दिल्लीसरकार ने हर माह सब्सिडी वाला सिर्फ एक रसोई गैस सिलेंडर लेने की बाध्यता आज समाप्त कर दी।     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुयी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बैठक केंबाद संवाददाताओं को बताया कि अब वर्ष में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर कभी भी लिये जा सकेंगे।      उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के निर्णय के अनुसार एक वर्ष में 12 सिलेंडर मिल सकते थे लेकिन एक महीने में एक ही सिलेंडर लिया जा सकता था। इस बाध्यता को अब समाप्त कर दिया गया है।     श्री प्रसाद ने कहा कि यह कदम लोगों को सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया।

अपनी राय दें