• अमेरिकी ओपन : बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी हुई बाहर

    भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम-उल-हक कुरैशी को वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और कुरैशी की 13वीं वरीय जोड़ी को इटली के डेनिएल ब्रासीयाली तथा अंद्रियास सेप्पी की गर-वरीय जोड़ी ने 152 मिनट चले मैच में 6-7 (10-12), 6-4, 6-7 (5-7) से हराया।...

    न्यूयॉर्क | भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम-उल-हक कुरैशी को वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और कुरैशी की 13वीं वरीय जोड़ी को इटली के डेनिएल ब्रासीयाली तथा अंद्रियास सेप्पी की गर-वरीय जोड़ी ने 152 मिनट चले मैच में 6-7 (10-12), 6-4, 6-7 (5-7) से हराया।पहला सेट हारने के बाद बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी ने दूसरे सेट को 39 मिनट में 6-4 से जीत कर अच्छी वापसी की, लेकिन तीसरे सेट में इतालवी जोड़ी ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरे दौर में इतालवी जोड़ी का मुकाबला कजाकिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन और न्यूजीलैंड के माइकल वेनस तथा स्पेन के फेलिकियानो लोपेज और अर्जेटीनी जुआन मोनाको की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। दूसरी ओर पुरुष युगल के पहले दौर के एक और मैच में भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की छठी वरीय जोड़ी इटली के साइमन बोलेली और फैबियो फोग्निनी की गैर-वरीय जोड़ी से भिड़ेगी।


अपनी राय दें