• मप्र : किसानों को 2,000 करोड़ रुपये की बीमा राशि

    राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 14,21,000 किसानों के लिए 2,187 करोड़ रुपये की बीमा राशि का दावा स्वीकार किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बीमा की राशि आगामी 15 दिन में प्रभावित किसानों के खाते में जमा कर दी जाएगी। राज्य में किसानों को पहली बार इतनी बड़ी रकम कृषि बीमा राशि के रूप में मिल रही है।...

    भोपाल| राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 14,21,000 किसानों के लिए 2,187 करोड़ रुपये की बीमा राशि का दावा स्वीकार किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बीमा की राशि आगामी 15 दिन में प्रभावित किसानों के खाते में जमा कर दी जाएगी। राज्य में किसानों को पहली बार इतनी बड़ी रकम कृषि बीमा राशि के रूप में मिल रही है।साल 1999 में कृषि बीमा योजना के शुरू होने से लेकर साल 2013 तक बीमा योजना में मात्र 2,000 करोड़ रुपये की फसल बीमा दावा का भुगतान किया गया था, जबकि इस साल खरीफ फसल 2013 के तहत किसानों को 2,187 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा रहा है। कृषि बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश के उन सभी किसानों को बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा, जिनकी खरीफ फसल बर्बाद हुई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों को तत्काल राहत देते हुए फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति के रूप में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि राज्य सरकार के वित्तीय स्रोतों से मुहैया कराने की घोषणा की है।


अपनी राय दें