• श्रीलंका के विशाल स्कोर के सामने पाकिस्तान ढेर

    हम्बनतोता ! पाकिस्तानी टीम का जज्बा श्रीलंका द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सामने बौना साबित हुआ और इसकी कीमत उसे दूसरे वनडे में 77 रन की हार से चुकानी पडी। मेहमान टीम निर्धारित ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 43.5 ओवर में 233 रन पर सिमट गई। चौथे ओवर में पहला विकेट खोने के बाद दूसरे विकेट के लिए अहमद शहजाद.56. और मोहम्मद हफीज.62. के बीच हुई 96 रन की साझेदारी से पाकिस्तान टीम ने अच्छी शुरूआत की और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम मैच में बराबरी का मुकाबला करेगी। लेकिन 18वें ओवर में 114 रन के कुल स्कोर पर हफीज के आउट होने के बाद उमर अकमल भी अगले ही ओवर में एक रन पर पवेलियन लौट गए। ...

    हम्बनतोता !  पाकिस्तानी टीम का जज्बा श्रीलंका द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सामने बौना साबित हुआ और इसकी कीमत उसे दूसरे वनडे में 77 रन की हार से चुकानी पडी। मेहमान टीम निर्धारित ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 43.5 ओवर में 233 रन पर सिमट गई।     चौथे ओवर में पहला विकेट खोने के बाद दूसरे विकेट के लिए अहमद शहजाद.56. और मोहम्मद हफीज.62. के बीच हुई 96 रन की साझेदारी से पाकिस्तान टीम ने अच्छी शुरूआत की और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम मैच में बराबरी का मुकाबला करेगी। लेकिन 18वें ओवर में 114 रन के कुल स्कोर पर हफीज के आउट होने के बाद उमर अकमल भी अगले ही ओवर में एक रन पर पवेलियन लौट गए।     इसके बाद कप्तान मिस्बाह उल हक.36. और फावद आलम.30. रन की उपयोगी पारियां खेल टीम को मुकाबले में बनाए रखने की नाकाम कोशिश की। शाहिद अफरीदी ने जरूर 10 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 17 रन जोडे लेकिन तब तक टीम की हार तय हो चुकी थी। सोहेब मलिक ने नौ और बहाव रियाज ने पांच रन बनाए।     तिषारा परेरा की मध्यम गति की गेंदों नें तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धराशाही किया। उन्होंने तीन ओवर में 19 रन पर तीन विकेट चटकाए। दूसरी तरफ लेग स्पिनर सीककुगे प्रसन्ना ने एक समय पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी कर रहे शहजाद और हफीज को आउट कर मेहमान टीम की उम्मीदों को करारा झटका दिया। प्रसन्ना ने 36 रन देकर दो विकेट लिए।लेफट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने 10 ओवर में 38 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। लसिथ मलिंगा महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने दो विकेट निकाले। तिलकरत्ने दिलशान के खाते में एक विकेट गया।     इससे पहले कप्तान एंजेला मैथ्यूज.93.की शानदार पारी और माहेला जयवर्धने.67. और तिषारा परेरा.65. के जोरदार अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने नौ विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया।     टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर दिलशान.13. और उनके बाद उतरे कुमार संगकारा.11. टीम के कुल 51 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। दूसरे ओपनर उपुल तरंगा भी 30 गेंदों में पांच चौके के सहारे 27 रन जोडकर चलते बने।लेकिन चौथे विकेट के लिए जयवर्धने और मैथ्यूज ने 112 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम के बडे स्कोर की नींव रखी। जयवर्धने ने 74 गेंदों पर 67 रन में आठ चौके लगाए जबकि कप्तान मैथ्यूज ने 115 गेंदों पर 93 रन में आठ चौके लगाए। आठवें नम्बर के बल्लेबाज परेरा ने तूफानी अदांज में 65 रन की पारी खेल टीम को 300 के पर पहुंचा दिया। परेरा ने अपनी 36 गेंदों की पारी में पांच चौके और चार छक्के ठोके।     पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 65 रन देकर चार विकेट जबकि आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर तीन विकेट निकाले। जुनैद खान को 64 रन पर एक विकेट मिला।     पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच डकवथर लूईस नियम के तहत चार विकेट से जीता था। मंगलवार के मैच को जीत श्रीलंका ने एक.एक की बराबरी कर सीरीज की रोचकता को बनाए रखा है। सीरीज का तीसरा और अंतिम एकदिवसीय 30 अगस्त को खेला जाएगा।

अपनी राय दें