• कमलनाथ, दिग्विजय व सिंधिया को दिल्ली का मोह त्यागकर प्रदेश में आकर मर्दानगी दिखाना चाहिए

    भोपाल ! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम शेर खान ने एक बार फिर मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के तीन प्रमुख नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब दिल्ली का मोह त्यागकर प्रदेश में आकर मर्दानगी दिखाना चाहिए। राजधानी भोपाल में मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए खान ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की यह हालत बड़े नेताओं के दिल्ली मोह के चलते हुई है।...

    भोपाल !   कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम शेर खान ने एक बार फिर मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के तीन प्रमुख नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब दिल्ली का मोह त्यागकर प्रदेश में आकर मर्दानगी दिखाना चाहिए। राजधानी भोपाल में मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए खान ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की यह हालत बड़े नेताओं के दिल्ली मोह के चलते हुई है। राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप चुनाव में कांग्रेस को दो स्थानों पर मिली हार के लिए खान ने बड़े नेताओ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राज्य के तीन बड़े नेताओं कमलनाथ, दिग्विजय व सिंधिया को अब बंद कमरों की राजनीति छोड़कर प्रदेश में जमीनी स्तर पर आकर सक्रिय होकर मर्दानगी दिखाना चाहिए। तभी इन नेताओं की सक्रियता से पार्टी को लाभ होगा।खान ने आगे कहा कि राज्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अगर कांग्रेस को जीत हासिल करना है तो तीनों बड़े नेताओं को दिल्ली की बजाय राज्य में सक्रिय होना पड़ेगा।

अपनी राय दें