• अमेरिका : अधिकांश को इबोला की सही जानकारी नहीं

    अमेरिका के अधिकांश लोगों को इबोला के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। हॉवर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (एचएसपीएच) के सर्वे में यह बात सामने आई है। लगभग 39 फीसदी वयस्क अमेरिकी यह मानते हैं कि अमेरिका में इबोला का बृहद प्रकोप होगा, जबकि 26 फीसदी लोग इस बात से चिंतित हैं कि अगले एक वर्ष के बीच उनके परिवार का कोई सदस्य इबोला से पीड़ित हो सकता है। ...

    वाशिंगटन | अमेरिका के अधिकांश लोगों को इबोला के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। हॉवर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (एचएसपीएच) के सर्वे में यह बात सामने आई है। लगभग 39 फीसदी वयस्क अमेरिकी यह मानते हैं कि अमेरिका में इबोला का बृहद प्रकोप होगा, जबकि 26 फीसदी लोग इस बात से चिंतित हैं कि अगले एक वर्ष के बीच उनके परिवार का कोई सदस्य इबोला से पीड़ित हो सकता है। सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि कम पढ़-लिखे लोग अमेरिका में इबोला के प्रकोप की संभावना को लेकर ज्यादा चिंतित दिखे। सर्वेक्षण के मुताबिक, "कम पढ़े-लिखे लोग पश्चिम अफ्रीका में फैले इबोला के प्रकोप की खबरों से अनजान दिखे।"सर्वेक्षण में शामिल होने वाले एक-तिहाई लोगों का यह मानना था कि इबोला के इलाज के लिए प्रभावी दवा उपलब्ध है। एचएसपीएच के गिलियन स्टीलफिशर ने कहा, "अधिकांश लोग अमेरिका में बृहद पैमाने पर इबोला के फैलने को लेकर चिंतित दिखे।"उल्लेखनीय है कि इबोला के विषाणु हवा के माध्यम से नहीं फैलते। यह संक्रमित व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ के सीधे संपर्क में आने के बाद ही फैलता है।


अपनी राय दें