• शारदा घोटाला : बंगाल के पूर्व पुलिस प्रमुख से पूछताछ

    करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के पूर्व पुलिस प्रमुख रजत मजूमदार तलब किए जाने के बाद शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित हुए। शारदा कंपनी में सुरक्षा सलाहकर के पद पर काम कर चुके पूर्व पुलिस महानिदेशक के घर में 14 अगस्त को हुई तलाशी में सीबीआई ने ढेर सारे दस्तावेज जब्त किए थे, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ...

    कोलकाता | करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के पूर्व पुलिस प्रमुख रजत मजूमदार तलब किए जाने के बाद शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित हुए। शारदा कंपनी में सुरक्षा सलाहकर के पद पर काम कर चुके पूर्व पुलिस महानिदेशक के घर में 14 अगस्त को हुई तलाशी में सीबीआई ने ढेर सारे दस्तावेज जब्त किए थे, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसी घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में जेल में बंद निलंबित तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष ने मजूमदार पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। घोष ने दावा किया कि लास बेगास में 2012 में हुए 'बंग सम्मेलन' में मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में मजूमदार ने कई करोड़ रुपये लिए। वर्ष 2013 में बीरभूम के पंचायत चुनाव के दौरान तृणमूल के चुनाव पर्यवेक्षक रहे मजूमदार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया।सीबीआई कार्यालय जाते समय शनिवार को मजूमदार ने कहा, "सभी आरोप झूठे हैं।"सीबीआई ने गुरुवार को घोटाले के मास्टरमाइंड सुदिप्ता सेन और पूर्वी बंगाल फुटबॉल क्लब के अधिकारी देबब्रत सरकार को हिरासत में लिया था। सेन अप्रैल 2013 से ही जेल से बाहर हैं, जबकि सरकार को बुधवार को एजेंसी ने गिरफ्तार किया है।


अपनी राय दें