• विदेशी पूंजी भंडार 4 करोड़ डॉलर बढ़ा

    देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 4.33 करोड़ डॉलर बढ़कर 319.3905 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,527.1 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 5.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 292.1012 अरब डॉलर हो गया, जो 17,878.1 अरब रुपये के बराबर है।...

    मुंबई | देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में 4.33 करोड़ डॉलर बढ़कर 319.3905 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,527.1 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 5.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 292.1012 अरब डॉलर हो गया, जो 17,878.1 अरब रुपये के बराबर है।बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 21.1738 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,275.6 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 83 लाख डॉलर घटकर 4.4163 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 269.7 अरब रुपये के बराबर है।अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 31 लाख डॉलर घटकर 1.6992 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 103.7 अरब रुपये के बराबर है।


अपनी राय दें