• बीच दौरे में बदलाव सभी के लिए परेशानी खड़ी करने वाले हैं

    नई दिल्ली ! भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा इंग्लैंड दौरे के बीच में ही लिए गए सख्त निर्णय संबंधित सभी लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले हैं। द्रविड़ ने यह भी कहा कि यदि उन्हें निर्णय करना ही था तो टीम के सहायक अधिकारियों का बदलाव करने के लिए दौरे के खत्म होने का इंताजर करते।...

      नई दिल्ली !   भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा इंग्लैंड दौरे के बीच में ही लिए गए सख्त निर्णय संबंधित सभी लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले हैं। द्रविड़ ने यह भी कहा कि यदि उन्हें निर्णय करना ही था तो टीम के सहायक अधिकारियों का बदलाव करने के लिए दौरे के खत्म होने का इंताजर करते।वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' ने शुक्रवार को द्रविड़ के हवाले से कहा, "अगर लोग बदलाव चाहते हैं तो आपको ऐसा करने में कठिनाई नहीं होती। यह पेशेवर खेल में चलता है। लेकिन भारतीय टीम में किए गए ताजा बदलावों को लेकर स्पष्टता नहीं है कि ये बदलाव दीर्घावधि के लिए किए गए हैं या सिर्फ इसी दौरे के लिए।"गौरतलब है कि भारतीय टीम के इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की सीरीज 1-3 से हारने के बाद बीसीसीआई ने पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री को टीम का निदेशक नियुक्त कर दिया।द्रविड़ ने कहा, "खिलाड़ियों के दृष्टिकोण से कई बार यह काफी सख्त हो सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि शास्त्री स्थिति को संभाल लेंगे। खिलाड़ी सहायक अधिकारियों के साथ गहराई से जुड़ जाते हैं और खिलाड़ी के स्तर पर आप खुद जान सकते हैं कि अपनी गलती और सफलता के लिए आप खुद जिम्मेदार होते हैं।"मुख्य कोच डंकन फ्लेचर के भविष्य पर द्रविड़ ने कहा कि उन्हें इसका निर्णय खुद करना होगा कि

अपनी राय दें