• डीडीए देगा हजारों घरों की सौगात

    नई दिल्ली ! दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बहुप्रतीक्षित आवास योजना 2014 एक सितंबर से शुरू होगी। इसमें विभिन्न श्रेणियों के 25 हजार से अधिक फ्लैट शामिल किए गए हैं, जिन्हें आबंटन के बाद पांच वर्ष तक बेचा नहीं जा सकेगा। यह पहला मौका है जब डीडीए ने यह शर्त लगाई है कि सफल आबंटी फ्लैटों को पांच वर्ष तक बेच नहीं सकेंगे। इसके लिए वह आवेदकों के साथ पांच वर्ष के लाक इन पीरियड का करार करेगी। ...

    एक सितंबर को लॉन्च होगी आवासीय योजना 2014नई दिल्ली !   दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बहुप्रतीक्षित आवास योजना 2014 एक सितंबर से शुरू होगी। इसमें विभिन्न श्रेणियों के 25 हजार से अधिक फ्लैट शामिल किए गए हैं, जिन्हें आबंटन के बाद पांच वर्ष तक बेचा नहीं जा सकेगा। यह पहला मौका है जब डीडीए ने यह शर्त लगाई है कि सफल आबंटी फ्लैटों को पांच वर्ष तक बेच नहीं सकेंगे। इसके लिए वह आवेदकों के साथ पांच वर्ष के लाक इन पीरियड का करार करेगी। पहले यह कहा जा रहा था कि कुल फ्लैटों में से 80 प्रतिशत दिल्ली के लोगों के लिए आरक्षित होंगे लेकिन उप राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिलने के कारण अंतिम समय में इस प्रावधान को वापस ले लिया गया।  डीडीए के उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि इस योजना के लिए आवेदनपत्र एक सितम्बर से 9 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे। योजना का ड्रा 29 अक्टूबर को निकाला जाएगा। आवेदनपत्र की कीमत 150 रुपए है और इसके लिए डीडीए ने 13 बैंकों के साथ संपर्क किया है। योजना में पंजीकरण के लिए सामान्य वर्ग के लोगों को एक लाख रुपए तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दस हजार रुपए की राशि देनी होगी। असफल आवेदकों को बाद में यह राशि लौटा दी जाएगी।  डीडीए की इस योजना के आने से ऐसे लोगों के सपनों को पंख लग गए हैं जो वर्षों से राजधानी में अपना खुद का घर बनाने का सपना देख रहे हैं। इस योजना में खास बात यह होगी कि फ्लैटों के लिए देश के विभिन्न राज्यों के लोग भी आवेदन कर सकते हैं। डीडीए की इस योजना को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। 

अपनी राय दें