• भाजपा के बढ़ते प्रभाव को कभी रोका नहीं जा सकता : शत्रुघ्न

    पटना ! बिहार के पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुध्न सिन्हा ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल:राजद: .कांग्रेस और जनता दल यूनाईटेड:जदयू: के गठबंधन बनने से भी भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोका नहीं जा सकता और इसके प्रभाव को पहले जब भी रोकने का प्रयास किया गया है उसमें किसी को सफलता नहीं मिली है । ...

    पटना  ! बिहार के पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुध्न सिन्हा ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल:राजद: .कांग्रेस और जनता दल यूनाईटेड:जदयू: के गठबंधन बनने से भी भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोका नहीं जा सकता और इसके प्रभाव को पहले जब भी रोकने का प्रयास किया गया है उसमें किसी को सफलता नहीं मिली है ।     श्री सिन्हा ने राजधानी पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों का जायजा लेने से पूर्व संवाददताों से बातचीत में कहा कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है और इसे किसी के भी प्रयास से रोकना संभव नहीं है । उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सिद्धांत और नीति के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों का पार्टी को भरपूर र्समथन मिल रहा है ।     भाजपा सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार तथा राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हाथ मिलाने और भाजपा के प्रभाव को नियंत्रित करने के प्रयास के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले भी भाजपा के प्रभाव को रोकने की कोशिश होती रही है । उन्होंने कहा कि पहले जब भी किसी दल या दलों के समूह की ओर से भाजपा के प्रभाव को रोकने का प्रयास किया गया तो न्यूटन के गति के तीसरे सिद्धांत के अनुरूप जितनी शक्ति से भाजपा को दबाने का प्रयास किया गया उतनी ही शक्ति से भाजपा और मजबूत होकर उभरी है ।श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में 10 सीटों के लिए विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब 25 अगस्त को परिणाम आना बाकी है । उन्होंने कहा कि जदयू.कांग्रेस और राजद गठबंधन जो भी दावा कर रहे हो उसका खुलासा 25 अगस्त को हो जायेगा 1     भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी तकलीफ हो रही है कि राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से जलजमाव के कारण लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि वह राजधानी के सम्प हाऊस का दौरा क र यह जानने की कोशिश करेंगे कि जल जमाव दूर करने के लिए कौन से ठोस प्रयास किये जा रहे है ।     श्री सिन्हा ने कहा कि प्रदेश की जदयू सरकार जब राजधानी पटना में जलजमाव से लोगों को निजात दिलाने में असफल साबित हुई है तो पूरे राज्य की स्थिति को कैसे संभाल पायेंगे 1 उन्होंने कहा कि वह जल्द ही फिर पटना आकर स्थिति का जायजा लेगे और यह सुनिश्चित करने का कोशिश करेंगे कि लोगों की समस्याओं  का हल निकाला जा सके 1

अपनी राय दें