• विराट का पराक्रम लौटा.भारत को मिला जीत का टानिक

    लंदन ! कप्तान विराट कोहली(71) और अंबाटी रायडू(72 रिटायर्ड आउट) के तेज तर्रार अद्र्धशतकों और लेग स्पिनर र्कण शर्मा के तीन विकेटों की बदौलत भारत ने एकमात्र एकदिवसीय अभ्यास मैच में मिडलसेक्स काउंटी टीम को 95 रन से हराकर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मनोबल बढाने वाली जीत हासिल कर ली। भारत ने हालांकि विराट और रायडू के अद्धशतकों को छोडकर निराशाजनक बल्लेबाजी प्रर्दशन करतें हुए 44.2 ओवर में 230 रन बनाए थे ...

    लंदन !   कप्तान विराट कोहली(71) और अंबाटी रायडू(72 रिटायर्ड आउट) के तेज तर्रार अद्र्धशतकों और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा के तीन विकेटों की बदौलत भारत ने एकमात्र एकदिवसीय अभ्यास मैच में मिडलसेक्स काउंटी टीम को 95 रन से हराकर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मनोबल बढाने वाली जीत हासिल कर ली।     भारत ने हालांकि विराट और रायडू के अद्धशतकों को छोडकर निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन करतें हुए 44.2 ओवर में 230 रन बनाए थे लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन  से भारत ने मिडलसेक्स को 39.5 ओवर में 135 रन पर समेट दिया।     टेस्ट सीरीज 1..3 से गंवाने वाली टीम इंडिया के लिए यह जीत 25 अगस्त से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टॉनिक का काम करेगी।लेग स्पिनर र्कण शर्मा ने इंग्लैंड में उतरने के बाद अपने पहले ही मैच में प्रभावशाली प्रर्दशन करते हुए 4.5 ओवर में 14 रन पर तीन विकेट लेकर मिडलसेक्स की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने असरदार गेंदबाजी करते हुए मिडलसेक्स को ऐसा झकझोरा की वह अंत तक शुरूआती झटकों से नहीं उबर पाई।    मिडलसेक्स ने अपने पांच विकेट 67 रन पर गंवा दिए थे। जिसके बाद यह काउंटी टीम बस मैच खत्म होने की औपचारिकता ही निभा पाई। भारतीय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार. मोहम्मद शमी. मोहित शर्मा. उमेश यादव और धवल कुलर्कणी एक. एक विकेट लिया। जबकिऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।    मिडलसेक्स की तरफ से रियान हिगिंस और जेम्स हैरिस ने 20श20 रन बनाए। भारत का इंग्लैंड के खिलाफ 25 अगस्त से शुरु होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले यह एकमात्र अभ्यास मैच था। जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रर्दशन किया है। हालांकि गेंदबाजों ने बाद में बेहतरीन प्रर्दशन कर इस कमी को ढक दिया।      इस मैच में कप्तानी संभाल रहे विराट ने अपने पसंदीदा एकदिवसीय फार्मेट में फार्म में वापसी करते हुए 75 गेंदों पर 71 रन की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। रायुडू 82 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 72 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। इसके बाद तीसरा बडा स्कोर रविचंद्रन अश्विन का रहा जिन्होंने 18 रन बनाए।      विराट और रायडू ने चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत ने अपने अंतिम छह विकेट मात्र 56 रन जोडकर गंवा दिए। मिडलसेक्स की तरफ से आफ स्पिनर ओलिवर रेनर ने भारत को निचले क्रम को तहस नहस करते हुए 9.2 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट झटक लिए।ऐतिहासिक लाडर्स मैदान में मिडलसेक्स के डेविड मलान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया लेकिन टेस्ट सीरीज की तरह भारत को इस मैच में भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल पायी। टेस्ट सीरीज में फलाप रहे ओपनर शिखर धवन 11 गेंदों में दो चौकों की मदद से दस रन बनाकर गुरजीत संधू का शिकार हो गये। उनके जोडीदार रोहित शर्मा आठ रन बनाकर स्टीवन फिन की गेंद पर संधू को कै च थमा बैठे।    अजिंक्या रहाणे ने 14 रन बनाए और उन्हें जेम्स हैरिस की गेंद पर फिन ने लपका। विराट और रायडू ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यही रही कि टेस्ट सीरीज में सुपर फलाप रहे विराट आखिर फार्म में लौट आए और उन्होंने बेहतरीन अद्र्धशतक बनाया।    विराट को लेफट आर्म स्पिनर रवि पटेल ने आउट किया। पटेल ने ही रवीन्द्र जडेजा(07) का भी विकेट झटका। रायडू टीम के 211 के स्कोर पर रिटायर्ड आउट हुए। रेनर ने इसके बाद अश्विन.18. को पगबाधा किया. विकेटकीपर संजू सैम्सन.06. और स्टुअर्ट बिन्नी.00. को अपनी ही गेंद पर लपक लिया तथा सुरेश रैना.05. को स्टम्प करा दिया।    टीम प्रबंधन का रैना जैसे अनुभवी बल्लेबाज को आखिरी स्थान पर उतारने का फैसला समझ से परे था। रैना टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थ्ो और वह वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुडे है। उन्हें बल्लेबाजी अभ्यास के लिए मध्यक्रम में मौका मिलना चाहिए था लेकिन अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के चक्कर में वह सबसे पीछे रह गए।      मिडलसेक्स की तरफ से रेनर ने 32 रन पर चार विकेट. पटेल ने 56 रन पर दो विकेट. फिन ने 20 रन पर एक विकेट. संधू ने 65 रन पर एक विकेट और हैरिस ने 29 रन पर एक विकेट लिया।

अपनी राय दें