• चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मोदी को क्लिन चिट

    अहमदाबाद ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मतदान केंद्र के पास पार्टी चिन्ह प्रर्दशित करने समेत आर्दश चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दो संबंधित मामलों में क्राईम ब्रांच की ओर से दी गयी क्लिन चिट वाली क्लोजर रिपोर्ट को आज यहां मेट्रोपोलिटन कोर्ट के जज एम एच पटेल ने स्वीकार कर लिया। ...

    अहमदाबाद !  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मतदान केंद्र के पास पार्टी चिन्ह प्रर्दशित करने समेत आदर्श  चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दो संबंधित मामलों में क्राईम ब्रांच की ओर से दी गयी क्लिन चिट वाली क्लोजर रिपोर्ट को आज यहां मेट्रोपोलिटन कोर्ट के जज एम एच पटेल ने स्वीकार कर लिया।     ज्ञातव्य है कि गत 30 अप्रैल को श्री मोदी ने यहां लोकसभा चुनाव के दौरान गांधीनगर लोकसभा के तहत आने वाले अपने गृह क्षेत्र राणिप के एक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट देने के बाद मीडिया से भाषण के अंदाज में बातचीत की थी और पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल प्रर्दशित किया था। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।     इस प्रकरण की जांच करने वाली क्राईम ब्रांच ने उन्हें क्लिन चिट देते हुए गत आठ अगस्त को उक्त अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। इसमें कहा गया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मोदी मीडिया के बुलाने पर बातचीत करने गये थे तथा वह कमल का निशान घटना के पूर्व लगभग दो माह से अपने साथ रख रहे थे। अदालत ने आज इस क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए श्री मोदी को दी गयी क्लिन चिट पर अपनी मोहर लगा दी।

अपनी राय दें