• मेरे बयान को गलत समझा गया : जेटली

    नयी दिल्ली ! केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में बलात्कार के संर्दभ में दिए गए अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए सफाई दी है कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है । श्री जेटली ने कल राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में कहा था कि खराब कानून व्यवस्था देश के पर्यटन को कितना नुकसान पहुंचाते हैं 1 इस संर्दभ में उन्होंने दिसम्बर ..12 में निर्भया सामूहिक बलात्कार कांड का उदाहरण देते हुए कहा था कि कैसे दिल्ली में हुई इस छोटी से घटना का विश्वभर में प्रचार किया गया और देश को करोडों डालर का नुकसान उठाना पडा। ...

    नयी दिल्ली !  केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में बलात्कार के संर्दभ में दिए गए अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए सफाई दी है कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है ।    श्री जेटली ने कल राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में कहा था कि खराब कानून व्यवस्था देश के पर्यटन को कितना नुकसान पहुंचाते हैं 1 इस संर्दभ में उन्होंने दिसम्बर ..12 में निर्भया सामूहिक बलात्कार कांड का उदाहरण देते हुए कहा था कि कैसे दिल्ली में हुई इस छोटी से घटना का विश्वभर में प्रचार किया गया और देश को करोडों डालर का नुकसान उठाना पडा।      कांग्रेस .आम आदमी पार्टी.आप. तथा अनेक महिला संगठनों ने श्री जेटली के उस बयान की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी की मांग की है ।    श्री जेटली ने बयान पर विवाद बढने के बाद आज सफाई दी .. मेरे बयान को गलत ढंग से लिया गया . बलात्कार के इस मामले का जिक्र करने के पीछे मेरी मंशा इसे छोटी घटना बताना नहीं था। मेरा मकसद दिल्ली में अपराध की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से था। मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। इसके बावजूद अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे इसके लिए खेद है 1..  कांग्रेस की शोभा ओझा ने श्री जेटली के बयान की कडी निंदा करते हुए कहा था कि उन्हें देश की महिलाों से माफी मांगनी चाहिए 1    राष्ट्रीय महिला आयोग की निर्मला सामंत ने भी वित्त मंत्री के बयान को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की थी।      निर्भया के पिता ने श्री जेटली के बयान पर कहा था कि उन्हें पर्यटन की चिंता है . एक ईमानदार नागरिक ने अपनी जान खो दी . क्या यह देश का नुकसान नहीं है । उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने जो भी कहा वह गलत है । उनका यह बयान ऐसे लोगों को प्रोत्साहन देगा जो इसे घृणित अपराध करते हैं 1आप नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने श्री जेटली के बयान पर कडी आपत्ति करते हुए

अपनी राय दें