• मोदी के मंच पर मुख्यमंत्रियों का अपमान!

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में मंचासीन हो रहे संबंधित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ हो रही हूटिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस तरह की घटनाओं को भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा बताते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। रांची में गुरुवार को पावर ग्रिड का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हेमंत सोरेन के खिलाफ जबरदस्त हूटिंग हुई है। इससे पहले हरियाणा के कैथल में आयोजित मोदी के कार्यक्रम कुछ इसी तरह के विरोध का सामना मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी करना पड़ा था। जिसके बाद हुड्डा ने मोदी के साथ आगे मंच साझा न करने की बात कही थी। ...

    हुड्डा के बाद सोरेन के खिलाफ हूटिंग हार से बौखलाई कांग्रेस अब मुख्यमंत्री की संस्था के माध्यम से राजनीति करने का प्रयास कर रही है। मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और कांग्रेस बिना वजह इस मामले को तूल दे रही है : नलिन कोहली, भाजपा प्रवक्ता  -गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मुख्यमंत्रियों को अपमानित किया जा रहा है और इसे देखते हुए आत्मसम्मान वाले किसी भी मुख्यमंत्री को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए : शकील अहमद, कांग्रेस प्रवक्तानई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में मंचासीन हो रहे संबंधित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ हो रही हूटिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने इस तरह की घटनाओं को भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा बताते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। रांची में गुरुवार को पावर ग्रिड का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हेमंत सोरेन के खिलाफ जबरदस्त हूटिंग हुई है। इससे पहले हरियाणा के कैथल में आयोजित मोदी के कार्यक्रम कुछ इसी तरह के विरोध का सामना मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी करना पड़ा था। जिसके बाद हुड्डा ने मोदी के साथ आगे मंच साझा न करने की बात कही थी। ताजा घटनाक्रम ने गैर भाजपाई राज्यों के मुख्यमंत्रियों में गहरा आक्रोश है। राची के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी के साथ हेमंत सोरेन मंच पर बैठे थे। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल भी शिरकत कर रहे थे। गोयल जब मंच से भाषण दे रहे थे, कार्यक्रम में उपस्थित लोग शांति से सुन रहे थे, लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाषण देने उठे, भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। हुड्डा और चव्हाण प्रकरण के बाद हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को चि_ी लिखकर हूटिंग को लेकर आगाह किया था। सोरेन ने कहा था कि अगर कार्यक्रम में हूटिंग हुई तो इसका जवाब जनता देगी, लेकिन उनकी चि_ी का कोई असर नहीं हुआ, उधर, जेवीएम का कहना था कि अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ हूटिंग हुई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। लगातार हो रही हूटिंग के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने नागपुर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने से बचने के लिए कार्यक्रम में न जाने का फैसला किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कुछ राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में सोचसमझकर गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मुख्यमंत्रियों को अपमानित किया जा रहा है और इसे देखते हुए आत्मसम्मान वाले किसी भी मुख्यमंत्री को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा, मोदी के कार्यक्रमों में जिस तरह से अन्य दलों के मुख्यमंत्रियों को अपमानित किया जा रहा है, गैर राजग दलों के मुख्यमंत्रियों को आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों में जाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी विभिन्न राज्यों में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं वे परियोजनाएं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने शुरू की थी। वहीं भाजपा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विरोध को सोची समझी रणनीति बताने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हार से बौखलाई कांग्रेस अब मुख्यमंत्री की संस्था के माध्यम से राजनीति करने का प्रयास कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि मोदी भाजपा के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और कांग्रेस बिना वजह इस मामले को तूल दे रही है । 

अपनी राय दें