• क्रिकेटर साथ नहीं ले जा सकेंगे अपने प्रेमिकाओं को

    नई दिल्ली ! इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खिलाडिय़ों की 'लव लाइफÓ को भी कंट्रोल करने की तैयारी में दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई क्रिकेटरों की प्रेमिकाओं को उनके साथ दौरे पर आने पर रोक लगा सकता है, जबकि बोर्ड खिलाडिय़ों की पत्नियों के उनके साथ रहने के समय को लेकर भी कोई निर्णय ले सकता है। आमतौर पर देखा जाता है कि खिलाडिय़ों की पत्नियां मैच या विदेशी दौरों पर उनके साथ ही सफर करती हैं । लेकिन मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में मिली 1-3 की हार के बाद हो रहे बदलावों की गाज खिलाडिय़ों की पत्नियों और प्रेमिकाओं पर पडऩे की भी संभावना है। ...

    क्रिकेटरों की 'लव लाइफ' को कंट्रोल करने की तैयारीमौजूदा दौरे में टीम के प्रदर्शन के बाद हरकत में आया बोर्डनई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खिलाडिय़ों की 'लव लाइफÓ को भी कंट्रोल करने की तैयारी में दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई क्रिकेटरों की प्रेमिकाओं को उनके साथ दौरे पर आने पर रोक लगा सकता है, जबकि बोर्ड खिलाडिय़ों की पत्नियों के उनके साथ रहने के समय को लेकर भी कोई निर्णय ले सकता है। आमतौर पर देखा जाता है कि खिलाडिय़ों की पत्नियां मैच या विदेशी दौरों पर उनके साथ ही सफर करती हैं । लेकिन मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में मिली 1-3 की हार के बाद हो रहे बदलावों की गाज खिलाडिय़ों की पत्नियों और प्रेमिकाओं पर पडऩे की भी संभावना है। गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर खिलाडिय़ों के साथ उनकी प्रेमिकाओं के ठहरने का मामला उस समय सुर्खियों में आया था, जब टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी प्रेमिका और बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर ठहरने के लिए कथित तौर पर बीसीसीआई से अपील की थी। इस पर विराट को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। इससे पहले आईपीएल के एक कार्यक्रम के दौरान भी विराट और अनुष्का के पे्रम संबंधों को लेकर खुलकर अभिनेता शाहरूख खान ने विराट की खींचातानी की थी।  हालांकि खिलाडिय़ों के निजी संबंधों को लेकर बीसीसीआई का कोई सरोकार नहीं रहा है, लेकिन मौजूदा दौरे में टीम का प्रदर्शन और खासतौर पर विराट की खराब बल्लेबाजी ने बोर्ड को इस मुद्दे पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। बीसीसीआई ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी और गौतम गंभीर को उनकी पत्नियों को ले जाने की अनुमति दी थी, जिसके साथ विराट को भी उनकी प्रेमिका अनुष्का को ले जाने की अनुमति दे दी गई थी। इन सभी खिलाडिय़ों में मुरली विजय को छोड़कर अन्य सभी खिलाडिय़ों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी दौरों पर खिलाडिय़ों की अनुशासनहीनता को लेकर सवाल उठा चुके  हैं। 

अपनी राय दें