• उत्तर प्रदेश में बाढ से हालात गंभीर.91 लोगों की जानें गयीं

    लखनउं ! उत्तर प्रदेश में बाढ की विनाशलीला थमने का नाम नहीं ले रही है।राज्य में नदियों की लहर के कहर से अब तक 9। लोगों की मौत हो गयी है जबकि सैकडों अन्य लापता हैं। नेपाल और उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में गंगा.घाघरा.सरयू.शारदा.राप्ती.बूढी राप्ती समेत कई नदियों ने राज्य के 12 से ज्यादा जिलों में तबाही मचा रखी है।हजार से ज्यादा गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं और सैकडों मवेशी उफनायी नदियों में बह गये हैं। प्रदेश में लाखों हेक्टेयर भूमि जलमग्न है।...

    लखनउं  !  उत्तर प्रदेश में बाढ की विनाशलीला थमने का नाम नहीं ले रही है।राज्य में नदियों की लहर के कहर से अब तक 9। लोगों की मौत हो गयी है जबकि सैकडों अन्य लापता हैं।     नेपाल और उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में गंगा.घाघरा.सरयू.शारदा.राप्ती.बूढी राप्ती समेत कई नदियों ने राज्य के 12 से ज्यादा जिलों में तबाही मचा रखी है।हजार से ज्यादा गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं और सैकडों मवेशी उफनायी नदियों में बह गये हैं।       प्रदेश में लाखों हेक्टेयर भूमि जलमग्न है। बाढ से खेतों में खडी हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है और लाखों लोग अपना घर.द्वार छोडकर सुरक्षित स्थानों पर पनाह लिये हुए हैं। प्रभावित इलाकों में 1200 से अधिक स्कूल बंद हैं और इनमें बाढ पीडित शरण लिए हुए हैं। कई इलाकों में रेल और सडक यातायात प्रभावित हुआ है।     सिद्धार्थनगर में राप्ती और बूढी राप्ती नदियां कहर ढा रही हैं। बूढी राप्ती पर बने परसौना मूसा बांध के आज डिंगहरपुर के पास कट जाने से 24 गांव जलमग्न हो गये हैं। जिले की इटवा.डुमरियागंज.बांसी और नौगढ तहसीलों के करीब डेढ सौ गांव की एक लाख से ज्यादा की आबादी बाढ से प्रभावित है। बाढ से राज्य के सीतापुर.लखीमपुर खीरी.बहराइच.बस्ती.फैजाबाद. बाराबंकी.आजमगढ.गोंडा.बलरामपुर. श्रावस्ती.सिद्धार्थनगर. गोरखपुर और बलिया में जन धन की व्यापक तबाही हुयी है।     प्रदेश के बहराइच जिले से 38.लखीमपुर खीरी जिले से 18.श्रावस्ती में 15.बलरामपुर से छह.बाराबंकी से पांच.सीतापुर से चार.गोन्डा से तीन और आजमगढ एवं बलिया से एक..एक व्यक्ति के बाढ से मरने की खबर मिली है। प्रभावित क्षेत्रों में करीब डेढ हजार परिषदीय स्कूल बंद हैं।     बहराइच.बलरामपुर.श्रावस्ती और गोण्डा जिलों में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। इन चार जिलों का राजधानी लखनऊ से सीधा संपर्क टूट गया है। इससे राहत कार्य में भी दिक्कतें आ रही है।     बाराबंकी के एल्गिन बि्रज पर घाघरा का जलस्तर अभी खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर है।हालांकि बाराबंकी.बहराइच राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है।बाढ के कारण रामनगर.गणेशपुर मार्ग पर पुलिया के टूट जाने की वजह से मोहम्मद पुर खाला निवासी मनीष.25. की मोटरसाइकिल तेज बहाव में पानी में गिर गयी जिससे उसकी डूबकर मृत्यु हो गयी।

अपनी राय दें