• एचआईवी संक्रमण कांड में सीबीआई ने फिर की पूछताछ

    अहमदाबाद ! गुजरात के जूनागढ़ जिले के सिविल अस्पताल में लगभग तीन साल पहले कथित तौर पर दूषित रक्त चढ़ाये जाने से एचआईवी संक्रमण का शिकार हो गये थैलेसिमिया पीडि़त 23 बच्चों के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज एक बार फिर वहां इस मामले में पडताल की। वर्ष 2011 में हुए इस मामले में संक्रमित तीन बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है। ...

    अहमदाबादगुजरात के जूनागढ़ जिले के सिविल अस्पताल में लगभग तीन साल पहले कथित तौर पर दूषित रक्त चढ़ाये जाने से एचआईवी संक्रमण का शिकार हो गये थैलेसिमिया पीडि़त 23 बच्चों के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज एक बार फिर वहां इस मामले में पडताल की।     वर्ष 2011 में हुए इस मामले में संक्रमित तीन बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है।     गुजरात हाई कोर्ट ने 27 जून 2012 को इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिये थे। तब से अब तक इसकी टीम 18 बार जूनागढ़ जाकर वहां सिविल अस्पताल भाजपा के एक स्थानीय विधायक से संबंधित र्सवोदय ब्लड बैंक तथा अन्य पक्षों से पूछताछ कर चुकी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सीबीआई का इस मामले में 19 वीं पूछताछ थी।

अपनी राय दें