• सेंसेक्स में 46 अंकों की तेजी

    देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.82 अंकों की तेजी के साथ 26,360.11 पर और निफ्टी 15.80 अंकों की तेजी के साथ 7,891.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.37 अंकों की तेजी के साथ 26,322.66 पर खुला और 45.82 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 26,360.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स 26,464.80 के ऊपरी और 26,262.52 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई | देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.82 अंकों की तेजी के साथ 26,360.11 पर और निफ्टी 15.80 अंकों की तेजी के साथ 7,891.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.37 अंकों की तेजी के साथ 26,322.66 पर खुला और 45.82 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 26,360.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में सेंसेक्स 26,464.80 के ऊपरी और 26,262.52 के निचले स्तर को छुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.05 अंकों की तेजी के साथ 7,875,35 पर खुला और 15.80 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 7,891.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 7,919.65 के ऊपरी और 7,855.95 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 44.21 अंकों की तेजी के साथ 9,320.55 पर और स्मॉलकैप 34.99 अंकों की तेजी के साथ 10,298.50 पर बंद हुआ।बीएसई के 12 में सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.78 फीसदी), बैंकिंग (1.18 फीसदी), वाहन (0.79 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.65 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।


अपनी राय दें