• स्क्वॉश : इंडियन जूनियर ओपन में आईं 500 से अधिक प्रविष्टियां

    चेन्नई स्थित भारतीय स्क्वॉश अकादमी में 23 से 27 अगस्त के बीच होने वाले पांच लाख रुपये इनामी राशि के इंडियन जूनियर ओपन स्क्वॉश चैम्पियनशिप के लिए रिकॉर्ड 503 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जबकि पिछले वर्ष 320 प्रविष्टियां ही मिली थीं। यह टूर्नामेंट भारतीय स्क्वॉश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई), एशियाई जूनियर सुपर सीरीज और विश्व जूनियर सर्किट का संयुक्त अयोजन है तथा इस टूर्नामेंट में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रत्येक में पांच आयुवर्गो के तहत स्पर्धाएं खेली जाएंगी।...

    चेन्नई | चेन्नई स्थित भारतीय स्क्वॉश अकादमी में 23 से 27 अगस्त के बीच होने वाले पांच लाख रुपये इनामी राशि के इंडियन जूनियर ओपन स्क्वॉश चैम्पियनशिप के लिए रिकॉर्ड 503 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जबकि पिछले वर्ष 320 प्रविष्टियां ही मिली थीं। यह टूर्नामेंट भारतीय स्क्वॉश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई), एशियाई जूनियर सुपर सीरीज और विश्व जूनियर सर्किट का संयुक्त अयोजन है तथा इस टूर्नामेंट में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रत्येक में पांच आयुवर्गो के तहत स्पर्धाएं खेली जाएंगी।प्रतिभागियों को विश्व स्क्वॉश महासंघ (डब्ल्यूएसएफ) अंडर-19, एशियाई स्क्वॉश महासंघ (एएसएफ) (सभी वर्गो) और एसआरएफआई के लिए रैंकिंग अंक मिलेंगे। टूर्नामेंट में विदेशों से भी प्रविष्टियां आई हैं, जिनमें मलेशिया, सिंगापुर, अमेरिका, न्यूजीलैंड, हांगकांग, नेपाल और बहरीन शामिल हैं। टूर्नामेंट का आयोजन अकादमी की आठ कोर्टो पर होगा, जिनमें चार कोर्ट विश्व विश्वविद्यालयी खेलों के लिए नए सिरे से निर्मित किए गए हैं। टूर्नामेंट में भारत की सारी उम्मीदें कुश कुमार पर टिकी रहेंगी। कुश कुमार पिछले सप्ताह नामीबिया में हुए विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। कुश कुमार इंडियन जूनियर ओपन की अंडर-19 वर्ग में अपने खिताब का बचाव करने भी उतरेंगे।


अपनी राय दें