• जम्मू : ग्रामीणों को अंधेरे में न निकलने की सलाह

    जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से लगातार हो रही गोलीबारी के बीच आर.एस.पुरा और अर्निया इलाके के ग्रामीणों को गुरुवार को अंधेरे के बाद घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि आर.एस.पुरा और अर्निया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक रह रहे लोगों को सुरक्षा बलों ने अंधेरा घिरने के बाद घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। ...

    जम्मू | जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से लगातार हो रही गोलीबारी के बीच आर.एस.पुरा और अर्निया इलाके के ग्रामीणों को गुरुवार को अंधेरे के बाद घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि आर.एस.पुरा और अर्निया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक रह रहे लोगों को सुरक्षा बलों ने अंधेरा घिरने के बाद घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "आम नागरिकों की जिदगी और संपत्ति की सुरक्षा के लिए इस एहतियाती कदम को उठाए जाने की जरूरत है।" अधिकारी ने बताया, "इस इलाके के ग्रामीणों को घरों के अंदर रहने और पाकिस्तानी गोलीबारी से बचने के लिए रोशनी बंद करने की सलाह दी गई है।"पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा संघर्ष विराम के लगातार उल्लंघन की वजह से जम्मू एवं कश्मीर में सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोग बेहद प्रभावित हुए हैं। रजौरी जिले के हमीरपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा की तरफ से पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बुधवार को एक मस्जिद और दो स्थानीय लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। सप्ताह की शुरुआत में आर.एस.पुरा सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में कुछ लोग घायल हुए थे।


अपनी राय दें